उधार लेकर एलन मस्क ने खरीदा था ट्विटर, अपनी ही कंपनी से जुटाई रकम!
दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा गया है कि रॉकेट निर्माता कंपनी स्पेसX ने बीते सालों में कई मौकों पर इस तरह की एग्जीक्यूटिव मनी उधार में दी है. रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति मस्क ने व्यक्तिगत रूप से लेनदेन के लिए 27 बिलियन डॉलर से थोड़ा ज्यादा कैश का भुगतान किया.
सैन फ्रांसिस्को. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए टेस्ला के CEO एलन मस्क ने 1 अरब डॉलर उधार लिए थे. एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस महीने उधार लिया गया था उसी महीने ट्विटर का अधिग्रहण हुआ था.
अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट
अमेरिकी अखबर वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने अपनी ही कंपनी स्पेसX से 1 अरब डॉलर का ऋण मांगा था. दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा गया है कि रॉकेट निर्माता कंपनी स्पेसX ने बीते सालों में कई मौकों पर इस तरह की एग्जीक्यूटिव मनी उधार में दी है. हालांकि वॉल स्ट्रीट की इस खबर पर स्पेसX और X (पहले ट्विटर) दोनों ने ही कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
अक्टूबर 2022 में हुई थी खरीद
बता दें कि ट्विटर ने बीते साल अप्रैल महीने में घोषणा की थी कि उसने एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौता किया है. यह लेने देने करीब 44 बिलियन डॉलर का था. इसके बाद महीनों चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद मस्क ने अक्टूबर महीने में ट्विटर को खरीद लिया था.
बड़ी मात्रा में कैश भुगतान
रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति मस्क ने व्यक्तिगत रूप से लेनदेन के लिए 27 बिलियन डॉलर से थोड़ा ज्यादा कैश का भुगतान किया.
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi से नए भवन में शुरू होगी संसद की कार्यवाही, बीच सत्र में होगा बदलाव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.