नई दिल्ली.  किस्मतवालों की कहानियां सच्ची नहीं लगतीं. लेकिन किस्मत से बड़ा और कोई सच भी नहीं होता.  चाहे इंसान बूढ़ा हो या जवान, ईमानदार हो या बेईमान, मजदूर हो या धनवान - किस्मत जिस पर मेहरबान वही गधा पहलवान. यहां पर ऐसा ही हुआ है किन्तु जिस पर किस्मत मेहरबान हुई वो गधा नहीं बल्कि एक मजदूर था जो मेहनत तो गधों जैसी ही करता था लेकिन किस्मत उसकी बादशाह वाली थी. अब गड़ा खजाना मिलने के बाद ये  बात सच साबित हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


तंजानिया में हुई है ये अविश्वसनीय घटना 


ये किस्मत की बिजली चमकी है तंजानिया में और जिसके सर पर गिरी वो था एक खान खोदने वाला मजदूर. ये मजदूर तो था ही मजबूर ज्यादा था क्योंकि इसके तीस बच्चे हैं. लेकिन किस्मत छप्पर फाड़ के कूद पड़ी इस मजदूर पर और वो करोड़पति हो गया. अब करोड़पति हो जाने की मजबूरी  में उसे अपना खुदाई का काम छोड़ना पड़ा है. 


खुदाई में मिला 25 करोड़ के कीमती रत्न


तंजानिया के इस मजदूर का नाम अब पूरा तंजानिया जानने लगा है जिसे अब तक उसके साथ काम करने वाले दूसरे खुदाई मजदूर भी नहीं जानते थे. किस्मत की करामात ऐसी हुई कि हाल ही में एक दिन अचानक उसे दो रत्न मिल गए खुदाई करते-करते और बेचारे इस मजदूर को जब इनकी कीमत बताई गई तो वो बेहोश होते होते बचा.



 


चार बीबियों का पति है सनिनीयू लैजर 


तंजानिया के इस खान खोदने वाले मजदूर का नाम है सनिनीयू लैजर. इसको खुदाई करते करते दो गहरे बैंगनी-नीले रंग के रत्न क्या मिले तंजानिया की सरकार ने उसे मालामाल कर दिया. तंजानिया की सरकार ने इन दोनों रत्नों के बदले में सनिनीयू लैजर को 7.74 बिलियन तंजानिया शिलिंग यानी 3.35 मिलियन डॉलर दिए जिनको भारतीय रुपयों में गिनें तो होते हैं लगभग 25 करोड़ 36 लाख रुपये.


ये भी पढ़ें. ये है गांधी परिवार का 'फाउंडेशन' जिसे मिला है चीन से 'चंदा'