अमेरिका को बिटकॉइन सुपरपावर बनाएंगे ट्रंप, राष्ट्रपति बनने के बाद क्या-क्या करेंगे लागू, बताया पूरा प्लान
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि वे बिटकॉइन और क्रिप्टो के लिए अलग से एक काउंसिल बनाएंगे और ऑपरेशन चेक पॉइंट 2.0 को खत्म करेंगे. अपने भाषण में ट्रंप ने इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बात करते हुए एलन मस्क का भी जिक्र किया.
नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते शनिवार 27 जुलाई 2024 को नैशविले में बिटकॉइन 2024 सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर वे व्हाइट हाउस में वापसी करते हैं तो अमेरिका आने वाले दिनो में क्रिप्टो की राजधानी बन जाएगा. बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले घोषणा की थी कि बिटकॉइन पैसा नहीं है, लेकिन अब उन्होंने अमेरिका को बिटकॉइन का सुपरपावर बनाने का वादा किया है.
क्रिप्टो करेंसी को बताया भविष्य
बिटकाइन सम्मेलन में ट्रंप ने कहा,' आज वे बिटकॉइन समुदाय को संबोधित करने के लिए 2 सरल शब्दों की वजह से आए हैं. 'अेमरिका फर्स्ट'. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो चीन समेत कई दूसरे देश ऐसा करने वाले हैं. आइए इसे करें और सही तरीके से करें.' ट्रंप ने कहा कि बिटकॉइन का मतलब स्वतंत्रता, संप्रभुता और सरकार, दबाव और कंट्रोल से आजादी है. उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी भविष्य को परिभाषित करने जा रहा है. इसके अलावा ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं तो सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के अध्यक्ष गैरी जेन्सलर को बर्खास्त करेंगे. कमला उन्हें वित्म मंत्री बनाने पर विचार कर रही है.
एलन मस्क का किया जिक्र
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि वे बिटकॉइन और क्रिप्टो के लिए अलग से एक काउंसिल बनाएंगे और ऑपरेशन चेक पॉइंट 2.0 को खत्म करेंगे. अपने भाषण में ट्रंप ने इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बात करते हुए एलन मस्क का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,' हर किसी के पास चीन की ओर से बनाई जाने वाली इलेक्ट्रिक कार नहीं होनी चाहिए, जो ज्यादा दूर तक चल ही न पाए. मुझे एलन पसंद है और उनके समर्थन के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. मुझे इलेक्ट्रिक कारें पसंद है और मुझे लगता है कि उनकी कारें ज्यादा अच्छी हैं, हालांकि हर कोई ऐसा नहीं है.'
सरकार पर साधा निशाना
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका और अमीर होगा. कई लोगों को क्रिप्टो के बिजनेस में लाया जाएगा, जो लोग कह रहे हैं कि बिटकॉइन डॉलर के लिए खतरा होगा उनके पास अपनी कोई कहानी होगी. वर्तमान में डॉलर को लेकर अमेरिकी सरकार का व्यवहार खतरा है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के भविष्य को क्रिप्टो से नहीं बल्कि खरबों डॉलर की बर्बादी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति और खुली सीमाओं से खतरा है. उन्होंने कहा,' मुझे दुनिया में कहीं भी बिटकॉइन सम्मेलन को संबोधित करने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति होने पर गर्व है.'
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुआ बेंगलुरु का हत्यारा बॉयफ्रेंड, GF की रूममेट की हत्या के पीछे थी ये वजह!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.