दुशांबेः तजाकिस्तान में हुई इस शादी का सनसनीखेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन को थप्पड़ मारते नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. दरअसल होता है ये है कि इस शादी में दूल्हा और दुल्हन के बीच स्टेज पर वेडिंग टोस्ट कम्पटीशन खेला जाता है. खेल के दौरान दूल्हा इस गेम में हार जाता है. जिसके कारण वह झुंझला कर सभी गेस्ट के सामने दुल्हन को थप्पड़ जड़ देता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर के पीछे किया प्रहार


गेम में हार के बाद जब इस बात का एहसास दूल्हे को होता है तो वह गुस्से में अपनी मुट्ठी को बांधकर जोर से दुल्हन के सर के पिछले हिस्से पर प्रहार करता है. सर पर हाथ लगते ही दुल्हन की बैलेंस बिगड़ जाती है और वह आगे की ओर गिरने लगती है. इसी दौरान वहां मौजूद एक अन्य महिला उसे थाम लेती है.  



जैसे ही यह घटना घटी वहां मौजूद दो अन्य महिलाओं की मदद से दुल्हन को मंच से उतार जाता है. भरी सभा में मार खाने के बाद दुल्हन हैरान और व्याकुल होते हुए अपना हाथ अपने सिर पर रख लेती है. इस दौरान दूल्हे के बगल में खड़ा आदमी भी घबरा जाता है. क्योंकि उसे भी इस बात का अंदाजा नहीं था.


खेल के दौरान माहौल था सामान्य


बता दें कि खेल के दौरान वहां का माहौल एक दम सामन्य था. वहां मौजूद सभी लोगों की नजर दूल्हा-दुल्हन की ओर थी. पहले तो किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि थप्पड़ क्यों मारा गया. हालांकि यह दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग चौंक जरूर गए.


मध्य एशिया में सोशल मीडिया पर शादी के फुटेज वायरल होते ही लोग गुस्से में नजर आए. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए मजाकिया लहजे में कमेंट भी करते नजर आए. एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि यह बहुत दुखद है. मुझे आशा है कि दुल्हन के अंदर दूल्हे के कार्यों को जवाब देने का साहस जरूर होगा.


हालांकि इस शादी के वीडियो से यह साफ नहीं हो पाया है कि यह लव मैरिज थी या अरेंज मैरिज.बता दें कि ऐसा नहीं कि पहली बार किसी शादी में दुल्हन की पिटाई का वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें दूल्हा दुल्हन को या दुल्हन दूल्हे को पिटाई करती नजर आ चुकी है.


ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के बयान के बाद हुए हिंसा में इस राज्य से 325 लोग गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.