नई दिल्ली. कोरियन आइलैंड में ये खबर गर्म है कि किम जोंग की मौत हो गई है और इस दावे के बाद नॉर्थ कोरिया में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. किम जोंग की बहन ने उत्तर कोरिया की सत्ता सम्हाल ली है. 



 


कोमा में है या मर गया है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक ये खबर पुष्ट नहीं हो पाई है कि वास्तव में किम जोंग उन की हालत कैसी है. अभी विशवास के साथ नहीं कहा जा सकता कि किम मर गया है या कोमा में है. उत्तर कोरिया के इस तानाशाह के बारे में गंभीर बीमारी के चलते मर जाने या कोमा में चले जाने के दावे किये जा रहे हैं.  ये भी कहा जा रहा कि अब उत्तर कोरिया का राज अब किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग चला रही है. 


दक्षिण कोरिया से आई खबर 


उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग उन के बारे में ये खबर मूल रूप से दक्षिण कोरिया से आई है. किम की सेहत से जुड़ी तरह तरह की बातें कही जा रही हैं. उसकी मरने की खबरों को निराधार बताते हुए उत्तर कोरिया के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि किम मरा नहीं है बल्कि कोमा में है. दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार अब उत्तर कोरिया में है अलर्ट जारी कर दिया गया है. 


इस तरह सामने आई खबर 


दरअसल आजकल उत्तर कोरिया में एक सरकारी विज्ञापन सार्वजनिक हो रहा है. इस विज्ञापन के जरिए जनता को धूम्रपान न करने की सलाह दी गई है. जबकि किम जोंग उन दिन रात धुआंधार धूम्रपान करते हैं. इसलिए अब धूम्रपान का विरोध होना बताता है कि किम जोंग सत्तासीन नहीं है और ऐसा तब ही हो सकता है जब उसकी मौत हो जाए या वह गंभीर रूप से बीमार हो जाए.


ये भी पढ़ें. जर्मनी ने किया पाकिस्तान को शर्मसार, किसी भी कीमत पर नहीं देगा ये मदद