इमरान को मोदी का खौफ, `पाकिस्तान के 3 टुकड़े करना चाहता है भारत`
मोदी सरकार के खौफ से पाकिस्तान की इमरान सरकार का हलक सूख गया है. आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक तेवर अख्तियार किए पीएम मोदी का नाम सुनते ही इमरान खान के पसीने छूटने लगते हैं. इमरान को कभी हिन्दुस्तान के हमले का डर सताता है तो कभी हाईब्रिड वार का.
नई दिल्लीः पाकिस्तान के वजीर ए आजम इमरान खान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खौफ खाने लगे हैं. उनका ये डर एक इंटरव्यू में जाहिर हो गया. इमरान खान को सबसे ज्यादा डर इस बात का सता रहा है कि कहीं मोदी सरकार, पाकिस्तान के 3 टुकड़े न कर दे. इमरान को 24 घंटे इस बात का भी डर लगा रहता है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है.
पाक को PM Modi का खौफ
मोदी सरकार के खौफ से पाकिस्तान की इमरान सरकार का हलक सूख गया है. आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक तेवर अख्तियार किए पीएम मोदी का नाम सुनते ही इमरान खान के पसीने छूटने लगते हैं. इमरान को कभी हिन्दुस्तान के हमले का डर सताता है तो कभी हाईब्रिड वार का.
इमरान खान को लगता है कि हिन्दुस्तान की मोदी सरकार पाकिस्तान को कमजोर करने में जुटी हुई है और जैसे ही पाकिस्तान कमजोर हुआ, हिन्दुस्तान उस पर हमला बोल देगा.
एक न्यूज चैनल को दिया इंटरव्यू
पाकिस्तानी न्यूज चैनल GNN को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने खुलकर अपने इस खौफ को बयां किया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ''हिन्दुस्तान की कोशिश है क्या? पाकिस्तानी फौज को डिस्क्रेडिट करे. पाकिस्तानी फौज को डिस्क्रेडिट करके क्या होगा? अगर पाकिस्तान की फौज इस वक्त कमजोर हो जाती है, हिन्दुस्तान पाकिस्तान के 3 टुकड़े करना चाहता है. उनके थिंक टैंक की स्टेटस पॉलिसी है.
ये कभी भी 73 साल में इतनी एंटी पाकिस्तान और एंटी मुसलमान हुकूमत आई नहीं जो ये नरेंद्र मोदी की हुकूमत है. इनकी पूरी कोशिश ये है कि पाकिस्तान के भीतर हाईब्रिज वार फिर करें. जनरेशन वार, फिर टेरेरिज्म करें, ये जो दहशतगर्दी है, ये जो हमारे फौजी कुर्बानिया दे रहे हैं, ये जो कुलभूषण यादव जैसी इनकी गेम्स चल रही हैं, इनकी क्या कोशिश है? पाकिस्तान को कमजोर करने की ना''
''हिन्दुस्तान को सूट करता है नवाज शरीफ"
इन दिनों पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दलों ने गोलबंदी कर पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट बना लिया है और पूरे मुल्क में जगह जगह रैली कर इमरान सरकार की पोल खोल रहे हैं जिससे इमरान खान को अपनी कुर्सी खिसकती नजर आ रही है.
ऐसे में इमरान खान को अपने बचाव का एक ही रास्ता नजर आ रहा है कि नवाज शरीफ को भारत का दोस्त साबित कर दिया जाए ताकि पाकिस्तान की अवाम नवाज शरीफ, मरियम शरीफ, शाहबाज शरीफ और उनकी पार्टी PMLN से नफरत करने लगे और इमरान के रास्ते का कांटा दूर हो जाए इसीलिए इमरान खान नवाज शरीफ को भारत का खैरख्वाह साबित करने पर तुले हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल GNN को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
पाक पीएम के डरे बोल
''क्यों आज हिन्दुस्तान में नवाज शरीफ की इतनी चर्चा. इमरान खान बॉलीवुड का विलेन है लेकिन नवाज शरीफ कोई बहुत बड़ा डेमोक्रेट आ गया है जो जियाउल हक की गोद में पला था वो आज डेमोक्रेट आ गया है. इमरान खान, जिसने 23-24 साल जीरो से अपनी पार्टी शुरू करके पब्लिक को मोबलाइज करते आया है यहां तक. 5 सीटों में जीता है पाकिस्तान की तारीख में, कोई जीता ही नहीं है, वो फौज का पपेट है जो जियाउल हक जिसने उसको तैयार किया था और जनरल जियानी ने, वो डेमोक्रेट हैं, हिन्दुस्तान को सूट करता है नवाज शरीफ''
हुसैन हक्कानी इंडिया के लिए काम करता है- इमरान
इमरान खान ने नवाज के वफादार और पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी पर भी हमला बोला और कहा, ''अब हुसैन हक्कानी जैसे आदमी के बारे में कौन सा पाकिस्तानी नहीं जानता कि वो बैठकर अमेरिका में इंडियन लॉबी के साथ पाकिस्तान के खिलाफ काम कर रहा है जो पाकिस्तानी बाहर बैठते हैं. आप सोचो कि उसकी सारी कम्युनिकेशन स्ट्रेटिजी पाकिस्तान फौज के खिलफ है''
गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान का चीन के करीब जाना मोदी खौफ का ही नतीजा है क्योंकि ट्रंप के शासनकाल में पाकिस्तान ने अमेरिका से हमदर्दी की उम्मीद खो दी और भारत- अमेरिका के मजबूत होते रिश्तों से खौफ खाकर चीन की गोद में जा बैठा है. इतिहास गवाह है कि भारत का चीन और पाकिस्तान दोनों मुल्कों से युद्द हो चुका है लेकिन चीन और पाकिस्तान ने कभी एक होकर भारत का मुकाबला करने की जुर्रत नहीं की है.
यह भी पढ़िएः Paris Peace Forum: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत खुलकर फ्रांस के साथ
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...