भारत और ताइवान की दोस्ती हो रही है मजबूत, चीन के सीने पर लोट रहे हैं सांप
एक तरह भारत और ताइवान दोनों से चीन जबरन भिड़ा हुआ है और दूसरी तरफ भारत और ताइवान की मैत्री से जला मरा भी जा रहा है..
नई दिल्ली. कोई संदेह नहीं कि यह चीन के साथ जारी संघर्ष और तनाव का ही एक सुपरिणाम है कि दोनों देश जो चीन के निशाने पर हैं, एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं. हाल में हुआ एक अध्ययन यह बताता है कि भारत और ताइवान के साथ जितनी तेजी से चीन की शत्रुता बढ़ती जा रही है उतनी ही तेजी से इन दोनों देशों की मित्रता भी बढ़ती जा रही है.
दोनों देशों ने चीन को दी चुनौती
भारत और ताइवान दोनों ही देश युद्ध नहीं चाहते क्योंकि ये शुद्ध रूप से वैश्विक अहिंसावाद पर विश्वास रखने वाले शान्ति प्रिय राष्ट्र हैं. दोनों ही देश आत्मसम्मानप्रिय आत्मविश्वास से भरे हुए देश हैं जिनको लेकर चीन की गलतफहमी ये रही है कि ये चीन के दबाव में आ जाएंगे. किन्तु प्रथम बार चीन को अमेरिका के अलावा सीधी चुनौती इन दो देशों से ही मिली है.
भारतीयों ने किया टाइवानियो का समर्थन
चीन और ताइवान के बीच फिलहाल तनाव जारी है और भारत के साथ भी चीन का सैन्य गतिरोध लगातार बना हुआ है. ऐसे में द डिप्लोमैट की रिपोर्ट बताती है कि अभी तक भारत और ताइवान के बीच कोई औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं किन्तु इन दोनों ही देशों ने चीनी आक्रामकता का सामना किया है. अब तो भारत के नागरिक भी ताइवान और हांगकांग के नागरिकों का समर्थन कर रहे हैं.
हो रहा है 'मिल्क टी एलायंस'
जहां एक तरफ भारत और चीन के बीच फिलहाल सीमा विवाद पर कोई शांति समझौता कायम नहीं हो सका है, दूसरी तरफ भारत के लोग ताइवान और हांगकांग के नागरिकों को अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं. वे मसाला चाय के साथ-साथ ऑनलाइन समर्थक लोकतंत्र "मिल्क टी एलायंस" का एक आसन्न सदस्य बनने की दिशा में एक दूसरे के निकट आ रहे हैं. जलन के मारे चीन ने ताइवान के राष्ट्रीय दिवस से पहले भारत में चीनी दूतावास के माध्यम से भारतीय मीडिया को दिशा-निर्देश भेजे थे कि ताइवान को कैसे संदर्भित करें. किन्तु इस कदम से भारत और ताइवान दोनों देशों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें. फिर मां बनने वाली हैं करीना, तैमूर के भाई के बस ये तीन नाम न रखना
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234