भारतीय पर्वतारोही ने कंचनजंगा चोटी पर लहराया तिरंगा, एक हफ्ते में दो बार की चढ़ाई
हिमालयन टाइम्स डेली के मुताबिक पीक प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड के पासंग शेरपा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर ने अपने गाइड मिंगमा शेरपा के साथ सुबह 04.20 बजे माउंट कंचनजंगा पर चढ़ाई की.
काठमांडूः भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर ने दो हफ्ते के अंदर ही दो बार 8000 मीटर ऊंचे पर्वतों पर चढ़ाई कर शानदार उपलब्धि हासिल की है. गुरुवार की सुबह दूसरी बार उन्होंने कंचनजंगा चोटी पर फतह हासिल की. हिमालयन टाइम्स डेली के अनुसार, पीक प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड के पासंग शेरपा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर ने अपने गाइड मिंगमा शेरपा के साथ सुबह 04.20 बजे माउंट कंचनजंगा पर चढ़ाई की.
एवरेस्ट और ल्होत्से के लिए जारी है प्रयास
शेरपा ने कहा, "वह कैंप तृतीय में पहुंच गई है और अब उतर रही है क्योंकि उसके आज शाम आधार शिविर पहुंचने की उम्मीद है." उसने 28 अप्रैल, 2022 को अन्नपूर्णा प्रथम पर भी चढ़ाई की है. शेरपा के अनुसार, यह इस सीजन में उसकी दूसरा 8000 मीटर प्लस चढ़ाई है. उन्होंने कहा, "इस सीजन में वह एवरेस्ट और ल्होत्से का भी प्रयास कर रही हैं."
इस बीच काठमांडू में गुरुवार की सुबह 'सीवियर अल्टीट्यूड सिकनेस बीमारी से जूझ रहे एक पर्वतारोही की मौत हो गई. काठमांडू में स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को माउंट एवरेस्ट पर कैंप द्वितीय में बीमार पड़ने वाले दीपक महत को मंगलवार सुबह इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया.
इस सीजन में नेपाली महिला डॉक्टर ने फतह की माउंट एवरेस्ट
अभियान के आयोजक के अनुसार, काठमांडू स्थित एचएएमएस अस्पताल में महत में उपस्थित डॉक्टरों ने गुरुवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया. इस सीजन में एवरेस्ट क्षेत्र में एक विदेशी समेत तीन पर्वतारोहियों की मौत हो चुकी है. एक महिला पर्वतारोही ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया, इस सीजन में माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक फतह करने वाली पहली नेपाली महिला डॉक्टर बनीं.
ये भी पढ़ें- मंदिर पर हमला करने के आरोप में 22 दोषियों को हुई सजा, जानें कितने दिनों के लिए गए जेल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.