इजरायल-गाजा के बाद अब इस देश में छिड़ी जंग, अपने ही मुल्क पर ईरान-रूस से करवाया हमला
Syria: ईरान में पिछले कुछ दिनों में हुए हमलों के कारण अलेप्पो शहर पर बशहर -अल-असद का कंट्रोल लगभग समाप्त हो गया है. विद्रोही संगठन ने देश के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में स्थित सैन्य अड्डे और इदलिब प्रांत के कई बड़े इलाकों पर कब्जा कर लिया है.
नई दिल्ली: Syria: हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच पिछले 1 साल से जारी जंग अब शांत होने के कगार पर है. पिछले कुछ दिनों से यहां पर सीजफायर का ऐलान किया गया है, हालांकि अब दुनिया में एक और जंग छिड़ती नजर आ रही है. बता दें कि रूस और ईरान के लड़ाकू विमान इस समय सीरिया के 3 शहरों में जमकर तबाही मचा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इस कार्रवाई में खुद सीरीयाई सेना भी रूस और ईरान के साथ खड़ी है.
सीरीयाई सेना भी शामिल
बता दें कि सीरिया में तानाशाह बशहर-अल-असद की हुकूमत चलती है. इसका देश के ही कुछ संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं. इसके चलते सीरिया में पिछले कुछ सालों से गृह युद्ध के जैसे हालात बने हुए हैं. इन विद्रोहियों को यूरोप-अमेरिका का पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं ईरान और रूस बशहर -अल-असद की तरफ हैं. इसी को देखते हुए सीरियाई आर्मी के साथ मिलकर इन दोनों देशों ने सीरिया के अलेप्पो शहर में खूब गोले-बरसाए.
अपने ही देश में छिड़ी जंग
ईरान में पिछले कुछ दिनों में हुए हमलों के कारण अलेप्पो शहर पर बशहर -अल-असद का कंट्रोल लगभग समाप्त हो गया है. विद्रोही संगठन ने देश के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में स्थित सैन्य अड्डे और इदलिब प्रांत के कई बड़े इलाकों पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में रूस और ईरान बशहर-अल-असद के समर्थन में जुट गए हैं. बता दें कि ईरान में यह विद्रोहियों की अबतक की सबसे बड़ी सफलता है.
विद्रोहियों की मांग
बता दें कि ईरान का यह विद्रोही संगठन देश में लोकतंत्र लाने की मांग कर रहा है, हालांकि बशहर-अल-असद की हुकूमत इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. वह इस विद्रोह को पश्चिम देशों और अमेरिक की साजिश मानते हैं. वहीं विद्रोहियों के अलेप्पो एयरपोर्ट पर कब्जा जमाने के बाद से बशहर-अल-असद को कुर्सी जाने का डर सता रहा है, जिसके बाद से सीरीयाई एयरफोर्स के विमानों ने रूस और ईरान के साथ मिलकर अलेप्पो, हामा और इदलिब में विद्रोहियों के खिलाफ एक्शन लिया.
यह भी पढ़िएः Maharashtra CM: महाराष्ट्र में कब होगा मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला? एकनाथ शिंदे ने बता दिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.