लंदन: इजराइल की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. इजरायली एजेंटों ने कथित तौर पर ईरान के परमाणु प्लांट को नष्ट करने के लिए वहीं के 10 वैज्ञानिकों को मोसाद में भर्ती किया था. विस्फोटकों को लॉरियों से न्यूक्लियर प्लांट के अंदर तस्करी कर लाया गया और ड्रोन द्वारा गिराया गया. इस खुलासे से ईरान में हड़कंप मच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक विदेशी अखबार ज्यूस क्रानिकल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने ऐसे वैज्ञानिकों को भर्ती किया थो जो असंतुष्ट थे. कुल 10 वैज्ञानिकों की भर्ती की गई जिसका मकसद नातांज न्यूक्लियर फेसेलिटी को धमाके से उड़ाना था. 


जून और जुलाई 2020 में हुआ था प्लांट पर हमला
ईरान के न्यूक्लियर प्लांट में जुलाई 2020 में विस्फोट हुआ था. इस हमले में रेजा करीमी समेत तीन लोग शामिल थे. वह हमला होने से 'घंटों पहले' देश से भाग गया था. 


वहीं जून में एक और हमला हुआ था जब ईरान सेंट्रीफ्यूज टेक्नोलॉजी कंपनी पर ड्रोन से बम गिराया गया था. बताया जा रहा है कि मोसाद एजेंटों ने नटांज सेंट्रीफ्यूज हॉल में विस्फोटकों को एक साल तक छुपाया था. इसके बाद यह विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि जिस ड्रोन से विस्फोटक लाया गया, वह मोटरसाइकिल के आकार का क्वाडकॉप्टर था. हालांकि इन हमलों में फेसेलिटी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. 

ये भी पढ़ें- Omicron को रोकने में कारगर होगा ये कदम, जानें कैसे तीन गुनी होगी टी सेल: नया शोध


यह घटना तब की है जब इजरायल के पीएम ने ईरान के साथ फिर से शुरू हुई परमाणु वार्ता को रोकने के लिए अमेरिका का आह्वान किया था. यह वार्ता वियना में होने वाली थी. इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस्लामिक गणराज्य पर 'परमाणु ब्लैकमेल' का आरोप लगाया था. 


ईरान के खिलाफ इजराइल का आह्वान
इस बीच, गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक फोन कॉल में, इजरायल के पीएम बेनेट ने ईरान के खिलाफ 'ठोस उपाय' करने का आह्वान किया. बेनेट 2015 के ईरान परमाणु समझौते के लगातार विरोधी रहे हैं, जो कई बड़े देश पुनर्जीवित करने की मांग कर रहे हैं.

इजरायल के नेता ने वार्ता के दौरान जारी संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था की एक नई रिपोर्ट के बारे में चिंता व्यक्त की, जिसमें उन्होंने कहा कि ईरान ने अपनी फोर्डो भूमिगत सुविधा में उन्नत सेंट्रीफ्यूज के साथ यूरेनियम को 20 प्रतिशत शुद्धता के स्तर तक समृद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.



ये भी पढ़ें- गीता गोपीनाथ को IMF में मिला बड़ा प्रमोशन, पर छोड़ने वाली हैं नौकरी, जानें क्यों?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.