नई दिल्ली. इटली के प्रधानमंत्री ने आज यानी 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद इटली और यूरोप की राजनीति में एक अस्थिरता और अनिश्चितता का दौर शुरू हो चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों दिया इस्तीफा


इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने विश्वास मत में प्रमुख गठबंधन सहयोगियों के हिस्सा न लेने के बाद बृहस्पतिवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देने से देश में जल्द चुनाव कराए जाने की संभावना पैदा हो गयी है.


राष्ट्रपति को सौंपा अपना इस्तीफा


द्रागी ने क्विरिनाले पैलेस में सुबह हुई एक बैठक के दौरान इटली के राष्ट्रपति सर्गियो मैत्तरेला को अपना इस्तीफा सौंपा. मैत्तरेला के कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति ने इस्तीफे पर संज्ञान ले लिया गया है और द्रागी सरकार को कार्यवाहक सरकार के तौर पर काम करने के लिए कहा है.


बता दें कि,  द्रागी सरकार बृहस्पतिवार को उस समय बिखर गयी जब दक्षिणपंथी, वामपंथी और पॉपुलिस्ट दलों के उनके गठबंधन सहयोगियों ने विधायिका को उसका कार्यकाल पूरा करने देने और महामारी से उबरने के लिए यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम के लिए एक साथ आने की प्रधानमंत्री की अपील ठुकरा दी. 


ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी दे चुके हैं इस्तीफा


बता दें कि इस वक्त यूरोप में एक तरह की राजनीतिक उथल पुथल का दौर चल रहा है. लंबे वक्त तक चली सियासी हलचल के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि बीती सात जुलाई को ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे. 


बोरिस जॉनसन के मंत्रीमंडल से एक के बाद एक मंत्रियों द्वारा इस्तीफे की वजह से ब्रिटेन में एक तरह का राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया था. जिस वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को अपना पद छोड़ना पड़ा था.


अब ब्रिटेन में अगला पीएम चुने जाने की कवायद चल रही. नया ब्रिटिश पीएम बनने के रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं. अगर ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम को चुनाव जीत जाते हैं तो ब्रिटेन की कुर्सी पर बैठने वाला अगला पीएम कोई भारतीय बनेगा. 


यह भी पढ़ें: रानिल विक्रमासंघे ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, संसद द्वारा निर्वाचित श्रीलंका के पहले प्रेसीडेंट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.