पहली बार अंतरिक्ष में पहुंचे 6 बुजुर्ग, जानें क्या है मकसद
स्पेस यान स्पेस में 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया. इस यान ने स्पेस में करमन रेखा को छुआ. इसे अंतरिक्ष रेखा के नाम से भी जाना जाता है. यहां पहुंचने पर भारहीनता का शानदार अनुभव होता है. बाद में इन यात्रियों की पैरासूट लैंडिंग हुई.
लंदन: ब्लू ओरिजिन ने साल 2022 का अपना पहला अंतरिक्ष मिशन सफलता पूर्वक लांच कर दिया है. खास बात ये है कि इस बार 6 बुजुर्ग अंतरिक्ष में गए हैं. दरअसल ये सभी बुजुर्ग अंतरिक्ष पर्यटक हैं, जिन्होंने लाखों डॉलर का भुगतान कर अंतरिक्ष यात्रा का यह सुनहरा मौका हासिल किया है.
कैसे पूरा हुआ यह मिशन
न्यू शेपर्ड स्पेस यान से यह स्पेस मिशन पूरा किया गया है. सभी 6 पर्यटकों को अंतरिक्ष में ले जाया गया, जहां उन्होंने शून्य गुरुत्वाकर्षण का आनंद उठाया है. यह स्पेस यान स्पेस में 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया. इस यान ने स्पेस में करमन रेखा को छुआ. इसे अंतरिक्ष रेखा के नाम से भी जाना जाता है. यहां पहुंचने पर भारहीनता का शानदार अनुभव होता है. बाद में इन यात्रियों की पैरासूट लैंडिंग हुई. यह पूरी यात्रा बस 10 मिनट तक चली.
ये भी पढ़िए- पत्नी एक को मारती है गोली, तो पति लेता है दो की जान, ये है रूसी खूनी स्नाइपर जोड़ा
टल गई थी अंतरिक्ष यात्रा
यह अंतरिक्ष यात्रा 23 मार्च को शुरू होनी थी. इसमें सेलिब्रिटी पीट डेविडसन भी शामिल थे, लेकिन अंतिम वक्त में उन्होंने जाने से इनकार कर दिया. इस वजह से स्पेस पर्यटन यात्रा के समय को आगे बढ़ाकर 29 मार्च किया गया.
कौन-कौन गया था स्पेस में
इस अंतरिक्ष उड़ान में फैरी लाई, मार्टी एलन, शैरन और मार्क (पति-पत्नी ), जिम किचन और डॉ. जॉर्ज नील्ड शामिल थे.
चौथी उड़ान
जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने पहली बार जुलाई 2021 में अपनी अंतरिक्ष सेवा की शुरुआत की थी. न्यू शेफर्ड कार्यक्रम के तहत यह चौथी मानवयुक्त उड़ान थी. जुलाई में पहली उड़ान के वक्त जेफ बेजोस, उनके भाई मार्क बेजोस ने खुद अंतरिक्ष की पहली यात्रा की थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.