सुपर ट्यूसडे में जो बाइडेन ने दी बर्नी सैंडर्स को पटखनी
अमरीकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में ट्रम्प को चुनौती देने आ रहे हैं जो बाइडेन जिन्होंने सुपर ट्यूसडे के शुरुआती मुकाबले में वामपंथी बर्नी सैंडर्स को धूल चटा दी है..
नई दिल्ली. वाशिंगटन से आई खबर अमरीकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनौतीपूर्ण है. नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में सामने आ रहे हैं पूर्व उपराष्ट्रपति एवं मध्यमार्गी जो बाइडन. जो बाइडेन ने सुपर ट्यूसडे प्राइमरी का मुकाबला अपने वामपंथी प्रतिद्वेंद्वी बर्नी सैंडर्स को पटखनी दे कर अपने नाम किया है.
अफ्रीकी समर्थन ने दी मजबूती
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन वर्तमान राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ी चुनौती बन कर उभर रहे हैं. सुपर ट्यूसडे प्राइमरी में उनकी बम्पर जीत ने ट्रम्प की चिंता बढ़ा दी है. अमेरिकी टीवी नेटवर्कों ने चौदह अमेरिकी प्रदेशों में से नौ में मध्यमार्गी बाइडन के लिए फिलहाल जीत की संभावना जतायी है. अमेरिका के दक्षिणी प्रदेशों में रहने वाले अफ़्रीकी मूल के अमेरिकियों ने बाइडेन को जोरदार समर्थन दिया है.
टेक्सास में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीत ली
जो बाइडन के पक्ष में जाने वाला दूसरा अहम तात्या उनका टेक्सास में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतना भी है, वैसे अभी कैलीफोर्निया का नतीजा आना बाकी है. कैलिफोर्निया में बर्नी सैंडर्स को मजबूत समर्थन प्राप्त है. मायने और कैलिफोर्निया में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला है. सैंडर्स की बात करें तो अभी तक तीन प्रांतों में उनको जीत मिली है, जिनमें उनका गृह राज्य वेरमोंट और कोलारेडो तथा पश्चिमी प्रांत उटाह भी शामिल हैं. चार साल पहले जहां बर्नी सेंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को हराया था उन्हीं दोनों प्रांतों - मिनिसोटा और ओकलाहामा में उनको हार झेलनी पड़ी है.
पीट बुटेगीज़ ने भी दिया समर्थन
अरबपति कारोबारी ब्लूमबर्ग ने हाल में अपने आपको राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर कर लिया है और अपना समर्थन बाइडेन को दिया है. ठीक ऐसा ही किया है सीनेटर एमी क्लोबुचर और इंडियाना के पूर्व मेयर पीट बुटीगीज ने भी. उन्होंने यह घोषणा की कि वे इस पद के लिए दौड़ से खुद को बाहर कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने तीन नवंबर को होने वाले चुनावों में 77 वर्षीय जो बाइडन की दावेदारी को भी अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें. मिस्र के आतंकी को मिली फांसी, पहले था स्पेशल फोर्स का अधिकारी