नई दिल्ली.  इस साल के अंत में नवंबर माह में होने वाला है अमेरिका का महा-मुकाबला. राष्ट्रपति पद के दो बड़े उम्मीदवारों के बीच है टक्कर. एक तरफ हैं रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प तो दूसरी तरफ डेमोक्रेट जो बिडेन. भारत से रिश्ते बेहतर करने की बात कह कर जो बिडेन की पार्टी ने जो समझदारी दिखाई है उसने अपने उम्मीदवार की जीत की संभावना बढ़ाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


डेमोक्रेटिक पद का बड़ा बयान


निश्चित तौर पर यह डेमोक्रेटिक पार्टी का बड़ा ब्यान है जिसने अमेरिका में रहने वाले चालीस लाख हिन्दुस्तानियों का दिल जीतने की दिशा में पहलकदमी की है. अब तक यह फायदा डोनाल्ड ट्रम्प को ही मिल रहा था और जो बिडेन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था. लेकिन अब स्थिति बदल सकती है. तीन नवंबर को होने वाले हैं अमेरिकन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव.


तिब्बत का समर्थन किया


जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी ने दूसरा समझदारी भरा ब्यान ये भी दिया है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वे तिब्बत का समर्थन करेंगे. जो बिडेन ने कहा है कि अमेरिका तिब्बत के लोगों के साथ ही हर देश के मानवाधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर रहेगा. तिब्बत और मानवाधिकारों का समर्थन करके बिडेन ने अपना और अपनी पार्टी का एक अच्छा चेहरा सामने रखा है.


भारत के साथ साझेदारी रहेगी जारी


अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी जारी रहेगी.  उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं से भरा हुआ एक सशक्त हो रहा देश है. हम दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को बनाये रखेंगे और प्रयास करेंगे कि  भारत से रिश्ते पहले से मजबूत हो सकें.


ये भी पढ़ें. तीस साल बाद पहली बार कश्मीर में आतंक की हालत पतली