मैराथन में इतिहास रचने वाले केन्याई धावक केल्विन किप्टम की हुई मौत, सड़क दुर्घटना बना कारण
केल्विन किप्टम पिछले साल 8 अक्टूबर 2023 को शिकागो में आयोजित मैराथन में 2:00:35 के समय के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड अपने नाम किया था. उनकी मौत से सभी स्तब्ध हैं.
नई दिल्ली: केन्या के मैराथन रनर केल्विन किप्टम और उनके कोच गेरवाइस हकीजिमाना की बीती रविवार 11 फरवरी को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 24 साल के केल्विन पेरिस ओलिंपिक के लिए शीर्ष दावेदार थे. उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज था. एथलीट की अचानक मौत से पूरा खेल जगत सदमे में है. केल्विन और उनके कोच की मौत कपटागाट से एल्डोरेट के जर्नी के दौरान रात में कार पलटने से हुई.
पेड़ से टकराई गाड़ी
बता दें कि हादसे के दौरान कार में 3 लोग सवार थे, जिसमें केल्विन और उनके कोच की मौत हो गई जबकि उनके साथ बैठी एक महिला पैसेंजर शेरोन कोस्गे बुरी तरह घायल हो गईं. पुलिस के मुताबिक यह हादसा एल्गेयो मराकवेट काउंटी में हुआ है. पुलिस ने कहा, 'केल्विन एल्डोरेट की तरफ जा रहे थे. इस दौरान गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और वह पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में एक महिला यात्री घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.'
केल्विन ने तोड़ा था वर्ल्ड रिकॉर्ड
केल्विन पिछले साल 8 अक्टूबर 2023 को शिकागो में आयोजित मैराथन में 2:00:35 के समय के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड अपने नाम किया था. उन्होंने अपने केन्याई साथी एलियुड किपचोगे के पिछले रिकॉर्ड को मात्र 34 सेकंड से तोड़ा था. उस वक्त केल्विन सिर्फ 23 साल के ही थे और अपने तीसरे मैराथन में हिस्सा ले रहे थे.
विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष ने जताई संवेदना
हादसे को लेकर वर्ल्ड एथलेटिक्स के प्रेसिडेंट सेबेस्टियन ने कहा, 'हम केल्विनऔर उनके कोच गेरवाइस हकीजिमाना के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और बहुत दुखी हैं.' उन्होंने कहा,' एक अविश्वसनीय एथलीट एक अविश्वसनीय विरासत छोड़ रहा है, हम उसे बहुत याद करेंगे. वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से हम केल्विन के परिवारों, दोस्तों, टीम के साथियों और केन्याई राष्ट्र के प्रति अपनी गहरी संवेदना भेजते हैं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.