लंदनः रूस यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. इस बीच रूस का एक मिसाइल दागने वाला वॉरशिप ब्लैक सी में डूब चुका है. रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई. वॉरशिप मोस्कवा को लेकर रूस की ओर से जानकारी दी गई है कि यूक्रेन में सैन्य अभियान के दौरान क्षतिग्रस्त होने के बाद यह वॉरशिप डूब गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि उनकी सेना ने युद्धपोत पर मिसाइल से हमला किया था जिसके बाद यह घटना हुई. यूक्रेन के दक्षिणी सैन्य कमान की ओर से जानकारी दी गई कि उसने रूसी वॉरशिप मोस्कवा को नेप्च्यून एंटी-शिप मिसाइलों से तबाह कर दिया है.


जानें नेप्च्यून एंटी-शिप मिसाइल के बारे में


डेली मेल पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल की लंबाई करीब 16 फिट है. मिसाइल की रेंज करीब 186 माइल्स यानि करीब 300 किलोमीटर है. अगर इसकी स्पीड की बात करें तो यह अपने निशाने पर 560 माइल्स प्रति घंटे (901.233 प्रति घंटे) के हिसाब से हमला करती है.


मिसाइल की खासियत यह भी है कि यह करीब 150 किलोग्राम विस्फोटक लेकर लक्ष्य की ओर उड़ान भर सकता है. यह मिसाइल दुश्मनों के लिए बहुत ही घातक है. इसे कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है मतलब जल, जमीन और वायु कहीं से भी इसके जरिए दुश्मनों पर निशाना साधा जा सकता है.


युद्धपोत को लेकर रूस ने क्या कहा


वहीं रूस का कहना है कि युद्धपोत मोस्कवा आग लगने से क्षतिग्रस्त हुआ है, उसपर कोई हमला नहीं हुआ है. रूस की ओर से बताया गया है कि जहाज को टो करने के दौरान संतुलन बिगड़ने से घटना घटी.


यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि मिसाइल हमले के वॉरशिप डूबने लगा और क्रू को जहाज छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं रूस ने कहा है कि वॉरशिप पर आग कैसे लगी, इसकी जांच की जाएगी.


युद्धपोत को लेकर अमेरिका का बयान


पेंटागन के अधिकारियों के अनुसार, यह युद्धपोत ओडेसा से करीब 60-65 समुद्री मील की दूरी पर था, जब उसमें आग लगी और घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. युद्धपोत का क्षतिग्रस्त होना रूस की सेना के लिए बड़ा झटका होगा वहीं रूस के लिए यह सांकेतिक हार भी होगा.


ये भी पढ़ें- दुनिया भारत के बारे में सोचना और बताना बंद करे, जानिए जयशंकर ने ऐसा क्यों कह दिया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.