जल्द खत्म होगी अनिवार्य मृत्युदंड की सजा, जजों ने लिया ये महत्वपूर्ण फैसला
मलेशिया में 20 से अधिक अपराधों के लिये भी अन्य सजाओं पर विचार किया जा सकता है. इन सजाओं में अदालत के विवेक पर मौत की सजा मिलने की आशंका रहती है.
कुआलालंपुर: मलेशिया ने अनिवार्य मृत्युदंड को खत्म करने और न्यायाधीशों को अलग-अलग अपराध के हिसाब से वैकल्पिक सजा सुनाने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है. देश के कानून मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कानून मंत्री ने वान जुनादी तुआनकु जाफर ने एक बयान में कहा कि सरकार उन 11 अपराधों में अन्य सजाएं देने पर विचार करेगी, जिनमें फिलहाल मौत की सजा दी जाती है.
20 अन्य सजाओं पर भी होगा विचार
साथ ही उन 20 से अधिक अपराधों के लिये भी अन्य सजाओं पर विचार किया जाएगा, जिनमें अदालत के विवेक पर मौत की सजा होने की संभावना होती है. इस संबंध में कानून में संशोधन किया जाना, उसे पारित करना तथा संसद की मंजूरी मिलना अभी बाकी है.
मंत्री ने कहा, ''इस मामले पर लिया गया निर्णय सभी पक्षों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सरकार की प्राथमिकता और गतिशील आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार को लेकर देश के नेतृत्व की पारदर्शिता को दर्शाता है.''
मादक पदार्थों से जुड़े हैं मामले
मलेशिया में 1,300 से अधिक लोगों की मौत की सजा पर तामील होना है, जिनमें अधिकांश मामले मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े हैं. मलेशिया में हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, राजद्रोह, अपहरण और आतंकवादी कृत्यों सहित कई अपराधों के लिए मृत्युदंड अनिवार्य है.
बता दें कि इन दिनों मलेशिया कई तरह की आंतरिक परेशानियों से जूझ रहा है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इन पर काबू पा लिया जाए. इस संबंध में सरकार ने कई कदम भी उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- परवेज मुशर्रफ को लेकर बड़ी खबर, परिवार ने ट्विटर पर शेयर की ये बड़ी जानकारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.