नई दिल्ली. सैन्य शासित म्यांमार की एक अदालत ने अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के दो और मामलों में दोषी ठहराया है. इन दोनों मामलों में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है, जिससे अब उन्हें कुल 26 साल जेल में बिताने होंगे. एक फरवरी 2021 को म्यांमार की सेना ने तख्तापलट कर देश की बागडोर अपने हाथों में ले ली थी और सू ची समेत देश के कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सू ची पर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए दोषी ठहराए गए माउंग वीक से 5,50,000 डॉलर रिश्वत लेने का आरोप लगा था. इसके अलावा उनपर अवैध रूप से वॉकी-टॉकी रखने, कोरोना वायरस प्रतिबंधों का उल्लंघन करने, राजद्रोह और भ्रष्टाचार के कई मामलों में पहले ही 23 साल की सजा सुनाई जा चुकी है.


इन दोनों नए मामलों में सुनाई गई सजा साथ-साथ चलेगी. ऐसे में सू ची को अब कुल 26 साल जेल में बिताने होंगे. समर्थकों व स्वतंत्र विश्लेषकों ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. उनका कहना है कि सू ची को अगले चुनाव में हिस्सा लेने से रोकने और बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.


बता दें कि सू ची को लगातार अलग-अलग मामलों दोषी ठहराए जाने से उनकी ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी’ का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है. सेना ने देश में 2023 में नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की है. सू ची की पार्टी ने पिछले आम चुनाव में भारी जीत हासिल की थी, लेकिन सेना का कहना है कि चुनाव में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई थी.


यह भी पढ़िए- पाकिस्तानियों को मच्छरों से बचाएगा भारत, पाक प्रधानमंत्री ने की ये गुजारिश...



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.