NASA X 43: दुनिया का सबसे तेज फाइटर जेट, जो 2 घंटे में घूम सकता है पूरी पृथ्वी!
NASA X 43 Speed: दुनिया में कई सारे फाइटर जेट हैं, जो अपनी खासियतों के कारण चर्चा में रहते हैं. नासा का एक्स-43 (NASA X-43) जेट भी इन्हीं में से एक है, जो सबसे तेज चलने वाले जेट्स में से एक है. चलिए, इसके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.
नई दिल्ली: NASA X 43 Speed: ऐसा कहा जाता है कि हथियार युद्ध लड़ने के लिए नहीं, युद्ध से बचने के लिए बनाए जाते हैं. दुनिया में कई फाइटर जेट हैं, जिनके चर्चे दूर देशों तक भी फैले हैं. भले इनका कभी इस्तेमाल न हो, लेकिन दुश्मन इनके बारे में जानकर ही डर जाते हैं. एयरफोर्स के लिए फाइटर जेट बेहद जरूरी होते हैं. दुनिया में कई तरह के फाइटर जेट हैं, जो अपनी खासियतों के चलते जाने जाते हैं. चलिए, आज हम आपको दुनिया के सबसे तेज फाइटर जेट में से एक के बारे में बताते हैं.
इतनी स्पीड से उड़ता है ये फाइटर जेट
हाल ही में BBC साइंस फोकस ने दुनिया के 10 सबसे तेज जेट विमानों की लिस्ट जारी की है. इसमें दुनिया के टॉप 10 तेज फाइटर जेट्स के बारे में बताया गया है. इसमें नासा का एक्स-43 (NASA X-43) भी शामिल है. नासा के एक्स-43 में अधिकतम 11,854 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने की क्षमता है. यह विमान करीब दो घंटे में धरती का एक चक्कर लगा सकता है. नासा इस तरह के 3 विमान तैयार किए थे, लेकिन इनमें दो सफल टेस्ट के बाद समुद्र में नष्ट हो गए.
NASA X-43 की ये खासियत
- इस फाइटर जेट की लंबाई 3.7 मीटर है
- नासा एक्स-43 का वजन 1400 किलोग्राम के करीब है
- नासा ने इस फाइटर जेट को हाइपर X प्रोग्राम के तहत तैयार किया है
- यह आवाज की गति से 10 गुना ज्यादा स्पीड से उड़ सकता है
- नासा एक्स-43 को उड़ान भरने के लिए बोइंग-52 से छोड़ा जाता है
NASA X-43 को बनाने में इतने डॉलर खर्च हुए
नासा के एक्स-43 ने मार्च 2004 में पहली बार उड़ान भरी थी. अपनी आखिरी उड़ान में इस जेट की स्पीड 9.6 मैक तक पहुंच गई थी. इसे बनाने में NASA (National Aeronautics and Space Administration) ने करीब 230 डॉलर खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें- PAK को महंगी पड़ेगी ड्रैगन की दोस्ती, 10 दिन बाद लौट रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप...!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.