नार्थ कोरिया के तानाशाह किम का फरमान- 2025 तक कम खाना खाएं देश के लोग
उत्तर कोरिया सभी काले धंधों का केंद्र है, ड्रग डीलिंग, आतंक, हैकिंग. इसको इस तरह से समझिए कि जो काले धंधे बाकी देशों में बैन है वो धंधे नार्थ कोरिया में खुलेआम होते हैं.
नई दिल्लीः उत्तर कोरिया में इन दिनों आम नागरिकों के लिए एक बड़ी मुश्किल सामने आई है. ऐसी खबरें हैं कि नॉर्थ कोरिया का अनाज भंडार खत्म होने की कगार पर है. महज कुछ ही महीने का अनाज इस देश के पास बचा है. यूएन की रिपोर्ट की माने तो अगर इस अंतर को जल्द भरा नहीं गया तो वो दिन दूर नहीं जब नॉर्थ कोरिया में परिवारों को भुखमरी का सामना करना पड़ जाएगा.
तानाशाह ने जारी किया ऐसा फरमान
तानाशाह किम जोंग ने इसी बीच एक ऐसा फरमान जारी किया है जिसे सुनकर आप हक्के बक्के रह जाएंगे. किम ने अपने देशवासियों को 2025 तक कम अनाज खाने की सलाह दी है. रिपोर्ट की माने तो नार्थ कोरिया वासियों को तानाशाह का ये फरमान मानना पड़ेगा जबतक देश चाइना के साथ अपने बॉर्डर ना खोल दे.
कई काले धंधे इस देश में जायज
उत्तर कोरिया सभी काले धंधों का केंद्र है, ड्रग डीलिंग, आतंक, हैकिंग. इसको इस तरह से समझिए कि जो काले धंधे बाकी देशों में बैन है वो धंधे नार्थ कोरिया में खुलेआम होते हैं. सही और सटीक जानकारी किम जोंग उन के पास आ सके इसके लिए नॉर्थ कोरिया ने 6000 स्किल्ड हैकर्स रखे हैं. उत्तर कोरिया में कोई भी सुरक्षित नहीं है किम वहां पर
किसी को भी किसी भी वक्त मरवा सकता है.
ये भी पढ़ेंः तय हो गई बच्चों को लगने वाली जाइडस कैडिला कोरोना वैक्सीन की कीमत, जानें कितना होगा दाम
2009 में सबसे खतरनाक आदेश
संविधान जैसा नॉर्थ कोरिया में कुछ भी नहीं है वहां पर तानाशाह का एक ही कानून है जिसका नाम है 'सनक'. अगर किसी का काम तानाशाह को पसंद नहीं आ रहा वो सीधा उसे मारने का आदेश पास कर देता है. 2009 में किम ने एक ऐसा ही कानून पास किया था जिसके तहत अगर किसी भी परिवार को किम से खतरा लगता था और वो देश से भागने की
कोशिश करते किम इस आदेश के तहत उसे कहीं भी मारने को कह देता.
बच्चों के लिए भी ऐसा है कानून
प्ले स्कूल के बच्चों को 90 मिनट तक किम का इतिहास पढ़ना जरूरी है. किम ने ये भी फरमान जारी किया है कि कम से कम 90 मिनट तक प्ले स्कूल के बच्चों को हर दिन किम के
बारे में जानना और पढ़ना चाहिए. किम परिवार के बारे में जानना सबसे महत्वपूर्ण है. इस देश में युवाओं को फंकी बाल बनाना, रिप्ड जींस पहनने की भी मनाही है.
सबसे अलग है नॉर्थ कोरिया का कलेंडर
उत्तर कोरिया का कलेंडर किम जोंग उन के दादा के समय से चल रहा है उनका जन्म 15 अप्रैल 1912 को हुआ था जहां पूरी दुनिया 2021 साल मना रही है वहां पर अभी भी 110 साल चल रहा है. उत्तर कोरिया में 8 जुलाई और 17 दिसंबर को खुशियां मनाने पर मनाही है क्योंकि इन दोनों दिनों में किम के पिताजी और किम के दादाजी की मृत्यु हई थी. इन 2 दिनों को राष्ट्रीय शोक दिवस माना जाता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.