तय हो गई बच्चों को लगने वाली जाइडस कैडिला कोरोना वैक्सीन की कीमत, जानें कितना होगा दाम

सुई मुक्त जाइकोव-डी टीके की प्रत्येक खुराक देने के लिए 93 रुपये की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की आवश्यकता होगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 31, 2021, 04:53 PM IST
  • जल्द लिया जाएगा दाम पर अंतिम निर्णय
  • इस वैक्सीन की होगी कुल तीन खुराक
तय हो गई बच्चों को लगने वाली जाइडस कैडिला कोरोना वैक्सीन की कीमत, जानें कितना होगा दाम

नई दिल्ली: सरकार की लगातार बातचीत के बाद जाइडस कैडिला अपने कोविड-19 टीके की कीमत घटाकर 265 रुपये प्रति खुराक करने पर सहमत हो गई है, लेकिन अभी अंतिम समझौता नहीं हुआ है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह 12 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के किशोरों को दिया जाने वाला पहला टीका है.

सुई मुक्त जाइकोव-डी टीके की प्रत्येक खुराक देने के लिए 93 रुपये की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की आवश्यकता होगी, जिससे इसकी कीमत 358 रुपये प्रति खुराक हो जाएगी.

पहले दिया था 1900 रुपये की कीमत का प्रस्ताव 
एक सूत्र ने कहा था कि अहमदाबाद स्थित इस दवा कंपनी ने पहले अपनी तीन खुराक वाली दवा के लिए 1900 रुपये की कीमत का प्रस्ताव दिया था.

वहीं अब बताया जा रहा है कि कंपनी और सरकार की बार-बार की बातचीत के बाद, टीके की प्रत्येक खुराक की कीमत 358 रुपये निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़िए- अब उर्मिला मातोंडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव, फैंस को दी दिवाली पर सुरक्षित रहने की सलाह

इसमें 93 रुपये का एक डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर भी शामिल है. इस मामले में अंतिम निर्णय इस सप्ताह होने की संभावना है.

सूत्र ने बताया कि तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है .

भारत में भी बन रहा सुई मुक्त टीका
स्वदेश में विकसित दुनिया का पहला डीएनए आधारित सुई मुक्त कोविड-19 टीका जाइकोव-डी को 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली थी. 

इस बीच सरकार अन्य बीमारियों से पीड़ित वयस्कों एवं बच्चों को जाइकोव-डी का टीका दिए जाने की खातिर रोग प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाह (एनटीएजीआई) की अनुशंसाओं की प्रतीक्षा कर रही है.

एनटीएजीआई कोविड-19 टीकाकरण अभियान में इस टीका को शामिल करने के लिए प्रोटोकॉल एवं रूपरेखा तैयार करेगी.

ये भी पढ़िए: जानें-कोरोना के नए वैरिएंट AY.4.2 के बारे में ए टू जेड, भारतीयों को दिवाली में रहना होगा सतर्क

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़