नई दिल्ली.  फर्जी देश के फर्जी लाइसेंस दुनिया ने खारिज कर दिये. पाकिस्तानी पायलट्स को एक के बाद एक प्रतिबन्धित किया जा रहा है. पाकिस्तान के इन हवाबाज ड्राइवरों को यूरोपीय देशों के बाद अमेरिका ने भी नामंजूर कर दिया है और अब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान पर अमेरिका ने भी लगा दी है रोक.



 


कारण भी बताया अमेरिका ने 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी पाकिस्तान के बैन्ड पायलट्स  यूरोपीय देशों के दर्द को सहलाने में लगे थे कि अचानक उनके लिये  अमेरिका से भी बैड न्यूज आ गई है. अमेरिका ने भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट्स को अपने देश में प्रतिबन्धित कर दिया है. लगातार पाकिस्तानी पायलटों के फर्जी होने की खबरों के बीच अमेरिका ने उनके नकली लाइसेंस और सुरक्षा उपायों में कमी को देखते हुए पीआईए के जहाज अपने आकाश में प्रतिबन्धित कर दिये हैं. 


जियो न्यूज ने दी जानकारी


पाकिस्तानी एयरलाइन्स की दुनिया मे दुर्गति की ये खबर बताते हुए जियो न्यूज के अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान अब अपने विमान अमेरिका के लिये उड़ान नहीं भर सकेंगे क्योंकि अमेरिका ने पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयलाइन्स के सभी विमानों को प्रतिबंधित कर दिया है.


दूसरे देशों ने भी की कार्रवाई


पाकिस्तानी विमानों के विरुद्ध मेरिकन कार्रवाई के एक दिन पूर्व यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी  ने पाकिस्तानी विमानों छह माह की रोक लगाई थी. इसी तरह ब्रिटेन ने तीन एयरपोर्ट्स पर पाकिस्तान के जहाजों को बैन कर दिया है तो यही कार्रवाई  वियतनाम, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात में भी हो रही है.


ये भी पढ़ें.लिटिल मास्टर का एक रिकार्ड तो डान ब्रैडमैन भी नहीं छू पाये