तो क्या पाकिस्तान ने भी मान लिया कि PoK है भारत का अंग?
इस बड़े और ऐतिहासिक सच को एक वेबसाइट पर दिखाया गया है और हैरानी की बात ये है कि ये वेबसाइट पाकिस्तान सरकार की है. इस पर PoK को भारत का अंग दिखाया गया है. तो क्या पाकिस्तान ने भी आखिरकार मान ही लिया कि PoK भारत का है और अब भारत में ही जाने वाला है?
नई दिल्ली. अगर पाकिस्तान में कहा जा रहा है कि PoK भारत का अंग है और ये वेबसाइट पाकिस्तान की है और तो और अगर ये पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट है तो मानना ही होगा कि इमरानी सरकार ने अब मान लिया है कि PoK भारत का ही हिस्सा है.
कोरोना वायरस की जानकारी देने वाली वेबसाइट है ये
यह पाकिस्तान सरकार द्वारा तैयार कराई गई वो वेबसाइट है जो कि कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए बनाई गई है. इस सरकारी वेबसाइट में पाकिस्तान-कब्जाए-कश्मीर अर्थात PoK को भारत का अंग बताया गया है. अब तक होता ये था कि पाकिस्तान PoK पर अपना हक जताता रहता था और हाल ही में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने PoK में चुनाव कराए जाने का आदेश भी दिया था जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
covid.gov.pok है यह वेबसाइट
अब ये एक बड़ी हैरानी की बात है जब देखा जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट PoK को भारत का अंग मान रही है और दिखा भी रही है. ज़ाहिर है कि ये वेबसाइट और इस वेबसाइट पर PoK को भारत का हिस्सा दिखाया जाना वजीरे आजम इमरान खान की जानकारी में होगा. covid.gov.pok नाम की ये वेबसाइट कोरोना के संक्रमण वाले पाकिस्तानी हिस्सों को ग्राफिक्स के जरिए दिखाने का काम कर रही है.
भारत ने कहा था पाकिस्तान खाली करे PoK
हाल ही में जब पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराए जाने की बात पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कही थी तो भारत ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके फौरन पाकिस्तान को बताया था जम्मू-कश्मीर और लद्दाख इलाके के अतिरिक्त गिलगित-बाल्टिस्तान भी भारत का अभिन्न अंग है इसलिए पाकिस्तान यहां पर अपना अवैध कब्जा फौरन खाली कर दे.
ये भी पढ़ें. भारतीय सीमा पर अमेरिकी चेतावनी को चीन ने बताया बकवास