नई दिल्ली.  पाकिस्तान ने नहीं सोचा था कि ये दिन उसकी ज़िंदगी में कभी आएगा. पर देर आयद दुरुस्त आयद - यूनाइटेड नेशंस ने आखिरकार मान ही लिया कि ये नापाक देश आतंक का तम्बू है जिसमें चलती है आतंकी बनाने की फैक्ट्री.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


 यूएन से आई रिपोर्ट ने बताया 


अभी तक सन्नाटे में है पाकिस्तान जबसे संयुक्त राष्ट्र की भेजी गई ये रिपोर्ट आई है. पाकिस्तान को यकीन नहीं हो पा रहा है कि यूनाइटेड नेशंस ने भी मान लिया है कि आतंकवाद का स्कूल है पाकिस्तान. यहां पहले ही कटटरपंथ के नाम पर बहके हुए लोगों को पूरी तरह से प्रोफेशनल हत्यारों में तब्दील कर दिया जाता है.  


यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की रिपोर्ट है ये  


ये किसी तरह का मज़ाक नहीं है न ही किसी तरह की गलतफहमी, यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल अगर आपकी हकीकत को बेनकाब कर दे तो दुनिया में किसी को किसी तरह का शक नहीं हो सकता. इस रिपोर्ट ने बताया है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हजारों आतंकवादी भेजे हैं. 



 


इमरानी कबूलनामा भी आया था सामने 


ऐसा नहीं है कि यूनाइटेड नेशंस ने किसी छुपी सच्चाई को खोज निकाला है क्योंकि इसके पहले  पाकिस्तान के वजीरे आजम ने खुद भी खुल्ले आम कबूल है कबूल है कबूल है कह कर इस सच को कबूल किया था कि पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन काम कर रहे हैं. 


दूसरे देशों में आतंक फैलाने के लिए मुल्क की ज़मीन का इस्तेमाल 
ये रिपोर्ट मात्र आकलन के आधार पर बनाई नहीं गई. एक अरसे तक गुप्त रूप से इस दिशा में तथ्यों के अनुसंधान के बाद ये रिपोर्ट तैयार हुई है. इस अहम रिपोर्ट ने चीख-चीख कर बताया कि दूसरे देशों में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल होता रहा है. 


ये भी पढ़ें. आलटाइम ग्रेट इंडो-ऑस्ट्रेलियन टीम में सचिन रोहित हुए बाहर