पाकिस्तान के कुर्रम जिले में क्यों भड़क रही शिया-सुन्नी के बीच आग? दंगो में अबतक 68 की मौत
Pakistan Sectarian Violence: कुर्रम में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच संघर्ष का इतिहास काफी पुराना है. पाकिस्तान में कुल 24 करोड़ की आबादी है, जिसमें 15 फीसदी शिया मुसलमान हैं. वहीं इस साल अगस्त में भी शिया-सुन्नी समुदाय के बीच हिंसा भड़की थी.
नई दिल्ली: Pakistan Sectarian Violence: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों सांप्रदायिक हिंसा भड़की है. खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच भड़के दंगों में अबतक 68 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 21 नवंबर 2024 को एक काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें करीब 40 लोगों की जानें गई. बता दें कि मरने वालों में अधिकतर शिया समुदाय के थे, जिसके बाद से जिले में हिंसा जारी है.
हिंसा रोकने में जुटी सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार इस हिंसा को रोकने के लिए जुटी है. दोनों पक्षों के बीच घमासान हिंसा जारी है. यह हिंसा कुर्रम में हुए हमले के बाद सुन्नी मुस्लिमों के खिलाफ भड़की है. हिंसा को लेकर खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री मुहम्मद अली सैफ का कहना है कि शिया और सुन्नी नेताओं के साथ मुलाकात कर हिंसा को रोकने की कोशिश की जा रही है.
पुराना है हिंसा का इतिहास
कुर्रम में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच संघर्ष का इतिहास काफी पुराना है. पाकिस्तान में कुल 24 करोड़ की आबादी है, जिसमें 15 फीसदी शिया मुसलमान हैं. वहीं इस साल अगस्त में भी शिया-सुन्नी समुदाय के बीच हिंसा भड़की थी, जिसमें 46 लोगों की मौत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुर्रम में हुई हिंसा में दंगाईयों ने लोगों के घरों, दुकानों और सरकारी संपत्तियों को फूंक दिया जिला का बागान और बच्चा कोट इस हिंसा का सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं.
क्यों भड़क रही हिंसा?
कुर्रम में भड़क रही इस हिंसा के पीछे का कारण भूमि विवाद है. यह संघर्ष शिया बहुल जनजाति मालेखेल और सुन्नी बहुल जनजाति मडगी कलाय के बीच चल रहा है. यहां लोगों के बीच पाराचिनार से 15km दक्षिण में स्थित बोशेहरा गांव में स्थित जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कृषि भूमि का स्वामित्व शिया जनजाति के पास है, लेकिन खेती करने के लिए इसे सुन्नी जनजाति को पट्टे पर दिया गया था. इस साल जुलाई में पट्टे की सीमा खत्म होने के बाद भी सुन्नी जनजाति ने भूमि को वापस देने से मना कर दिया. इसी बात पर अब कुर्रम जिले में हिंसा की आग भड़क उठी है.
यह भी पढ़िएः संभल में पत्थरबाजी, जानें क्यों हुआ बवाल, अभी कैसे हैं हालात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.