नई दिल्ली: Pakistan Weapon Deal:  पाकिस्तान की भारत से दुश्मनी और चीन से दोस्ती के बारे में तो सभी वाकिफ है, हालांकि अब ये दोनों देश एक दूसरे के और भी करीब आ रहे हैं. बड़ी खबर ये है कि पाकिस्तान कथित तौर पर चीन से 40 एडवांस स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका की है कॉपी 
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के मुताबिक अगर यह डील फाइनल होती है तो पाकिस्तान चीन के बाहर स्टील्थ J-35A मल्टी रोल फाइटर जेट का स्क्वाड्रन रखने वाला पहला और एकमात्र मुल्क बन जाएगा. बता दें कि अमेरिकी विमानों के डिजाइन को नकल करने वाले चीन के इस विमान का डिजाइन भी अमेरिकी लॉकहीड मार्टिन F-35 के जैसा ही है. बस अंतर इतना है कि पहला 2 इंजन वाला है और दूसरा 1 इंजन वाला है.  


2 साल में करेगा डिलीवर 
पकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन उन्हें ये फाइटर जेट्स 2 साल में डिलीवर करेगा. फिलहाल इनकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि पाकिस्तान J-35A को फ्रांसीसी मिराज और अमेरिकी F-16 की जगह तैनात करेगा. पश्चिमी देशों के ये दोनों विमान अब काफी पुराने हो चुके हैं.  


भारत के पास नहीं है पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट्स 
बता दें कि पाकिस्तान की वायु सेना के पास पहले से ही कई चीनी J-10CE मल्टी रोल फाइटर जेट शामिल हैं.  वहीं अब J-35A स्टील्थ फाइटर जेट मिलने के बाद पाकिस्तानी एयर फोर्स की ताकत और भी अधिक इजाफा हो जाएगा. भारत के पास फिलहाल पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट्स नहीं है.    


यह भी पढ़िएः हमास-हिजबुल्लाह की कमर टूटी, असद की सत्ता गई... अब ईरान से सीधे जंग में कूदेगा इजरायल?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.