फ्रॉड पाकिस्तान! अपने ही राजदूत ने इंडोनेशिया में बेच दिया पाकिस्तानी दूतावास
आये दिन पाकिस्तान दुनिया में हंसी का पात्र बनता है. इस बार बेहद शर्मनाक कुकृत्य से पाकिस्तान पानी पानी हो गया. इमरान सरकार को बहुत जलील होना पड़ रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान को दुनियाभर में आतंकी मुल्क के रूप में जाना जाता है. आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया से झूठ बोलने वाला पाकिस्तान झूठा देश भी कहा जाता है लेकिन अब पाकिस्तान को फ्रॉड देश की भी उपाधि मिल गयी है. पाकिस्तान की सरकार जिस तरह झूठी, निकम्मी और चालबाज है ठीक उसी तरह उसके अधिकारी भी चालबाज हैं. पाकिस्तान के पूर्व राजदूत ने इंडोनेशिया में पाकिस्तानी दूतावास की इमारत फ्रॉड तरीके से कौड़ियों के दाम में बेच दी.
दुनिया भर में शर्मसार हो रहा आतंकी मुल्क पाक
इंडोनेशिया में पाकिस्तान के एक पूर्व राजदूत ने 10 साल पहले तैनाती के दौरान जकार्ता स्थित दूतावास की इमारतको अवैध तरीके से बेच दिया था. इतने दिनों तक ये घपला सरकार की नजरों से या तो छिपाया गया या फिर खुद इस फ्रॉड में पाकिस्तान सरकार की संलिप्तता है. अन्यथा इतना बड़ी घटना सरकार की नजरों से कैसे छिप सकती है.
क्लिक करें- NEET-JEE परीक्षा: विरोध के बीच NTA ने बढ़ाये केंद्र, कई शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं
रिटायर्ड मेजर सैयद मुस्तफा अनवर ने किया फ्रॉड
रिटायर्ड मेजर जनरल सैयद मुस्तफा अनवर के खिलाफ 2001-2002 में किए गए इस अपराध के लिए एक रेफरेंस दायर किया गया जिसमें ये खुलासा हुआ. अनवर पर अवैध रूप से इमारत बेचने और पाकिस्तान के राष्ट्रीय खजाने को 13.20 लाख डॉलर का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.
क्लिक करें- गुजरात: पीएम मोदी ने शेयर किया मोढेरा के सूर्य मंदिर का अद्भुत और मनमोहक वीडियो
2001-02 में बेची गयी दूतावास की इमारत
भ्रष्टाचार विरोधी निकाय की जांच में पाया गया है कि पूर्व राजदूत अनवर दूतावास इमारत को जकार्ता में अपनी तैनाती के तत्काल बाद ही बेचने पर आमादा थे. इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से इजाजत लिए बिना एक विज्ञापन भी जारी कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 2001-2002 के दौरान जकार्ता स्थित पाकिस्तानी दूतावास की इमारत को 'कौड़ियों के मोल' बेच दिया था.