नई दिल्ली: इजरायल में एक फलस्तीनी युवक ने एक बुजुर्ग महिला की चाकू से वार करके हत्या कर दी. हमले में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. बता दें कि इजरायल और फलस्तीन में जारी युद्ध के बीच फलस्तीनियों में इजरायल को लेकर आक्रोश भरा हुआ है. इजरायली अधिकारियों के मुताबिक ये हमला तेल अवीव के बाहर होलोन शहर में किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्टिव हुई पुलिस 
'डेक्कन हेराल्ड' की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमले के बाद से इजरायली पुलिस काफी एक्टिव है. इसको लेकर एक पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा,' बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हेलीकॉप्टर और जरूरी संसाधनों के साथ व्यापक की तलाशी कर रहे हैं.' पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमलावर को गोली मार दी गई है और उसे निष्प्रभावी कर दिया गया है. 


वेस्ट बैंक में किया हमला 
हाल ही में बीते शनिवार 3 अगस्त 2024 को इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में 2 घातक हवाई हमले किए, जिसमें 9 फलस्तीनी चरमपंथी मारे गए. इसकी जानकारी देते हुए इजरायली सेना ने एक बयान में बताया कि आर्मी की ओर से नॉर्थ-वेस्ट बैंक में तुलकरम शहर के बाहर एक ग्रामीण क्षेत्र में एक वाहन पर हमला किया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. 


स्कूल को भी बनाया निशाना 
इजरायल की ओर से लगातार हमास के ठिकानों पर हमला किया जा रहा है. इससे पहले आर्मी ने गाजा के दीर-अल-बलाह में एक स्कूल पर हमला किया था. इस हमले में लगभग 30 फलस्तीनियों की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. हमले को लेकर इजरायली सेना का कहना था कि उसने स्कूल परिसर के अंदर बनाए गए हमास कमांड सेंटर को निशाना बनाया था. 


ये भी पढ़ें- जैसे लादेन मारा गया, वैसे ही इस्माइल हानिया भी... ये है Operation Ismail की पूरी स्क्रिप्ट!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.