नई दिल्ली: Sudan: सूडान की राजधानी खार्तूम और पश्चिमी सूडान स्थित उत्तरी राज्य के एल फशर शहर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स ( RSF) की ओर से भीषण हमले किए गए. इन हमलों में 8 सूडानी नागरिकों की मौत हो गई और 53 अन्य नागरिक घायल हो गए. वहीं RSF मिलिशिया ने खार्तूम क्षेत्र के उत्तर में स्थित ओमडुरमन शहर और खार्तूम के पूर्व में शार्क अलनील इलाके में गोलीबारी जारी रखी. इसमें 4 नागरिकों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमले में मारे गए लोग 
हमले को लेकर घायलों के इलाज के लिए उन्हें ओमडुरमैन के अल-नो और अबू सीद अस्पताल और शार्क के एल बान जदीद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हमले को लेकर न्यूज एजेंसी 'सिन्हुआ' ने बताया कि अलनील इलाके में शनिवार 4 जनवरी 2025 को सूडानी सशस्त्र बल (SAF) के 6वें इन्फैंट्री डिवीजन ने अपने बयान में कहा कि एल फशर में RSF की ओर से की गई गोलीबारी में 4 नागरिक मारे गए और अन्य 10 नागरिक घायल हो गए. 


मारे गए सूडानी नागरिक 
हमले को लेकर RSF की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है. वहीं इससे पहले दिसंबर 2024 में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स की ओर कए गए हमलों में तकरीबन 20 नागरिकों की मौत हुई थी. वहीं 17 लोग घायल भी हुए थे.  अन्य घायल हो गए थे. घायलों में एक लड़की भी थी. 4 दिसंबर 2024 को सूडान के दारफुर इलाके के गवर्नर ने एलान किया कि सूडान में उत्तरी दारफुर प्रदेश के एक इलाके में RSF के हमले में 20 सूडानी नागरिक मारे गए. 


गवर्नर ने दिया बयान 
गवर्नर मिन्नी अर्को मिनावी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा,' RSF ने एल फशर शहर के दक्षिण में अबू जेरिगा इलाके में नरसंहार किया. इसमें 20 नागरिकों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए.' 10 मई 2024 से एल फेशर में SAF और RSF के बीच भीषण झड़पें देखने को मिल रही हैं.'  


यह भी पढ़िएः ये हैं दुनिया के टॉप-5 देश जो अपने सैनिकों पर जमकर लुटाते हैं पैसा! सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.