पीएम मोदी का AAPI को संबोधन - भारत की जनता ने लड़ा है कोरोना से युद्ध !
विदेशों में रह रहे डॉक्टर्स के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गर्व के साथ भारतीय जनता के सामर्थ्य का परिचय दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश की जनता ने लड़ा है कोरोना से युद्ध !
नई दिल्ली. अस्सी हज़ार अमेरिकी डॉक्टर्स की संस्था को प्रधानमंत्री मोदी ने सम्बोधित किया. इस ऑनलाइन सम्बोधन के दौरान भारतीय जनता की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे देश की जनता ने कोरोना महामारी के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया, भारत की जनता ने इस महामारी से युद्ध लड़ा है.
AAPI को सम्बोधित किया पीएम मोदी ने
कल शनिवार 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर्स को सम्बोथित किया. इस ऑनलाइन सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन (एएपीआई) की बैठक को भारतीय जनता की संघर्ष-क्षमता की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में कोरोना महामारी के आपातकाल का उपयोग देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया.
एएपीआई में हैं अस्सी हज़ार डॉक्टर्स
एएपीआई विश्व में भारत के बाहर भारतीय डॉक्टर्स की सबसे बड़ी एसोसिएशन है. अमेरिका में रह रहे एनआरआई डॉक्टर्स की संस्था में 80,000 से अधिक भारतीय मूल के डॉक्टर्स हैं. और यह भी पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिका में भारतीयों की इस अहम संस्था की वार्षिक बैठक को संबोधित किया.
''लॉकडाउन रहा है सफल''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों की कोरोना से जंग के प्रति समर्पित प्रयासों की प्रशंसा की. उनोने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत में शुरुआती चरण में जो लॉकडाउन लगाया गया, वह भारत की जनता के एकजुट प्रयासों के कारण सफल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों ने कोरोना महामारी के खिलाफ एक हो कर लड़ाई लड़ी है.
ये भी पढ़ें. आकाश से गिरेंगी बिजलियां चीनी बौनों पर