नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट पोर्नहब के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) फेरस एंटोन और वेबसाइट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों दिया अधिकारियों ने इस्तीफा


एडल्ट एंटरटेनमेंट पोर्टल पोर्नहब की मूल कंपनी माइंडगीक के सीईओ फेरस एंटोन और सीओओ डेविड टैसिलो के इस्तीफे के पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है. वैरायटी की रिपोर्ट से पता चली जानकारी के अनुसार न्यू यॉर्कर द्वारा कंपनी पर 8 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट के प्रकाशित करने के कुछ वक्त बाद ही वेबसाइट के सीईओ और सीओओ ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. 


रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, पोर्नहब ने अपनी वेबसाइट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और बच्चों के बिना सहमति वाले जबरदस्ती फिल्माए गए यौन वीडियो (पोर्न वीडियो\ अश्लील वीडियो) की मेजबानी की थी और प्रकाशित किया था. 


क्या कहा कंपनी ने


पोर्नहब के कंपनी के एक अधिकारी ने वेबसाइट को बयान देते हुए बताया कि, एक दशक से भी ज्यादा वक्त तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद एंटून और टैसिलो कंपनी छोड़ रहे हैं. कंपनी रणनीतिक रूप से भविष्य की योजनाओं पर काम कर रही है. नए सीईओ और सीओओ की तलश की जा रही है. फिलहाल टीम के सदस्यों द्वारा ही सीईओ और सीओओ के काम को संभाला जा रहा है. 


माइंडगीक का बयान


पॉर्नहब की पैरेंट कंपनी माइंडगीक ने इस पूरे मामले पर कहा कि, कंपनी द्वारा पोर्नहब वेबसाइट पर अपलोड किए गए हर एक वीडियो की जांच की जाता है. जिस दौरान यह तय किया जाता है कि वीडियो में कोई भी नाबालिग ना हो. साथ ही वीडियो में दिखाए जाने वाले शख्स से उसकी सहमति भी ली जाती है. हालांकि द न्यू यॉर्कर के मुताबिक उसने कई ऐसी महिलाओं के इंटरव्यू लिए हैं, जिनकी वीडियो पोर्नहब पर अपलोड की गई थी और उनसे इसकी इजाजत भी नही ली गई थी.


यह भी पढ़ें: 30 साल छोटी पत्नी को तलाक दे रहे रूपर्ट मर्डोक, बंट जाएगी 1.3 लाख करोड़ की प्रॉपर्टी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.