नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा जिले के बन्नू इलाके में प्रदर्शन कर रहे पश्तूनों पर रक्षा बलों ने गोलीबारी की. ये सभी प्रदर्शनकारी जिले में बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए इकट्ठा हुए थे. बता दें कि जिले में शांति की मांग उठाने और आतंक की घटनाओं का विरोध जताने के लिए करीबन 10 हजार लोग सड़कों पर इकट्ठा हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनता पर किया हमला 
आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर इकट्ठा हुए लोगों पर रक्षा बलों ने हमला किया. इसको लेकर पश्तून तहफुज मूवमेंट (PTM) के सदस्य काजी मुहम्मद ताहिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, 'आज, बन्नू शांति मार्च पर बन्नू आर्मी कैंट से गोलीबारी में दर्जनों लोग घायल हो गए और कई लोग शहीद हो गए.'  


पाकिस्तानी सेना को बताया आतंकी संगठन 
PTM ने अपने बयान में पाकिस्तानी सेना को विश्व का सबसे आतंकवादी संगठन बताया और इससे जल्द छुटकारान पाने की जरूरत पर बल दिया. इसको लेकर काजी मुहम्मद ने कहा,' 'बन्नू में आर्मी सड़क पर फायरिंग कर यह संदेश दे रही है कि सेना शांति बिल्कुल भी नहीं चाहती है. झंडे पर शांति का नाम पश्तूनों के रक्त से लाल कर दिया गया है. पाकिस्तानी सेना विश्व का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है और इससे जल्द छुटकारा पाना ही पश्तूनों की सारी समस्या का समाधान है.' उन्होंने आगे कहा,' अगर जनता तंग आकर आर्मी के खिलाफ ही ऐसा करेगी तो फिर क्या बचेगा? एक दिन ये उपाय भी पूरा होगा और वो दिन ज्यादा दूर नहीं है. हम जनता का गुस्सा काफी करीब से देख सकते हैं.' 


घटना को बताया 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शेर अफजल मारवत ने भी इस घटना की आलोचना की और गोलीबारी को निराशजनक बताया. उन्होंने 'X' पर लिखा,' शांतिपूर्ण विरोध के अपने मौलिक अधिकार का इस्तेमाल कर रहे निर्दोष पाकिस्तानियों पर इस तरह की क्रूरता देखना निराशाजनक है.' 


यह भी पढ़िएः किस आरक्षण के विरोध में हिंसा की आग में उबल रहा बांग्लादेश, नौकरियों में कितने प्रतिशत है रिजर्वेशन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.