नांदेड. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हमेशा आधुनिक तकनीक और इसके इस्तेमाल के बारे में उत्सुक रहते थे ताकि देश को इससे लाभ हो सके. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ वर्तमान में महाराष्ट्र से गुजर रही है और इस दौरान राहुल गांधी ने एक स्कूली छात्र से मिलने के बाद अपने पिता के बारे में फेसबुक पर पोस्ट लिखी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूल के छात्र ने राहुल गांधी से कहा कि वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है, लेकिन उसने कभी कंप्यूटर नहीं देखा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को स्कूली छात्र सर्वेश हटने को उपहार में लैपटॉप दिया. सर्वेश महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला है और उसकी इच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की है.


फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी ने अपने पिता के प्रसिद्ध उद्धरण को याद किया, ‘मैं युवा हूं, और मेरा भी एक सपना है.’ उन्होंने लिखा ‘मैं आप सभी को उनके बारे में, उनके सपनों और कल चार युवा लोगों के साथ मेरी अद्भुत बातचीत के बारे में कुछ और बता दूं.’ 


पिता को किया याद
राहुल ने लिखा, ‘पापा हमेशा आधुनिक तकनीक और इसका उपयोग भारत के लाभ के लिए कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में उत्सुक रहते थे. कंप्यूटर पापा के सबसे पसंदीदा थे! और, वह भारत को 21वीं सदी में लाने के लिए युवा शक्ति को दिशा देने की नई योजनाओं पर हमेशा उत्साहपूर्वक चर्चा करते थे.’ 


उन्होंने लिखा, ‘युवा सर्वेश हटने और चंद्रकांत किरकल की आंखों में मैंने वही जिज्ञासा और उत्सुकता देखी. मैंने उन्हें बताया था कि आईपैड कैसे काम करता है. हमारी बातचीत के दौरान, उन्होंने मेरे साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के अपने सपने को साझा किया.’ 


रास्ते में मिली दो लड़कियों का जिक्र
उन्होंने रास्ते में मिली दो लड़कियों प्रतीक्षा मंजेलवार और संध्या वाल्पे के साथ हुई बातचीत के बारे में भी लिखा. राहुल गांधी ने कहा, ‘ये दोनों लड़कियां या तो पुलिस या सीआरपीएफ के जरिए देश की सेवा करने के वास्ते प्रशिक्षण ले रही हैं. उनकी आंखों में जुनून की एक झलक देखकर पापा को गर्व होता.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि ये युवा उन सुविधाओं और अवसरों तक पहुंच के हकदार हैं जो उनका हक है. गांधी ने कहा, ‘सर्वेश के लिए लैपटॉप सिर्फ शुरुआत है. हमारे पास एक अरब और सपने हैं जिन्हें साकार करना है.’ 


यह भी पढ़िएः 'जजों की नियुक्ति में देरी अवमानना है' ...सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को भेजा नोटिस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.