पेट में `गोली का छर्रा` लेकर पैदा हुआ बच्चा;पिता की इस गलती से हुआ बड़ा कांड, जानें अब कैसा है शिशु
बच्चे के पेट में एयर राइफल की एक गोली का छर्रा पाया गया. यह गोली प्रेग्नेंसी के दौरान उसकी मां को लगी थी. डॉक्टरों ने छर्रे को बच्चे के पेट से निकाल दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि वे बच्चे की हालत देखकर हैरान थे.
नई दिल्ली: घर में बच्चा पैदा होते ही खुशियां आती हैं. हर कोई जश्न मनाता है, हालांकि कई बार बच्चे कुछ ऐसे हालातों में पैदा होते हैं, जिसके चलते खुशियां घबराहट में बदल जाती हैं. ऐसा ही कुछ मामला रूस के मॉस्को में देखने को मिला है. यहां एक महिला ने अपने बेटे को जन्म दिया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये बच्चा अपने साथ मौत से जुड़ी एक भयानक चीज लेकर पैदा हुआ.
गोली के छर्रे के साथ पैदा हुआ बच्चा
'द सन' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के पेट में एयर राइफल की एक गोली का छर्रा पाया गया. यह गोली प्रेग्नेंसी के दौरान उसकी मां को लगी थी. डॉक्टरों ने छर्रे को बच्चे के पेट से निकाल दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि वे बच्चे की हालत देखकर हैरान थे. उन्होंने बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई है. समय रहते अगर गोली न निकाली गई होती तो वह बच्चे के शरीर के अन्य हिस्से को डैमेज कर सकती थी. चिकित्सकों ने इसे दुर्लभ केसों में से एक बताया है.
पेट में फंसा गोली का छर्रा
' द सन' के मुताबिक गर्भवती महिला का पती अपनी राइफल की सफाई कर रहा था. इस दौरान उसकी राइफल से गोली चल गई, जो सीधा जाकर महिला को लगी. गर्भावस्था के आखिरी महीने में होने के कारण महिला को गोली लगते ही प्रसव पीड़ा हुई. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि गोली का छर्रा बच्चे के पेट के कुछ टिशू में फंस गया था. यह करीब 1cm और 1/2cm चौड़ा था. डॉक्टरों ने महिला और उसके बच्चे की जान बचाने के लिए सबसे पहले बच्चे के जन्म का इंतजार किया फिर जन्म के तुरंत बाद उसकी सर्जरी करके गोली को निकाला. फिलहाल अब जच्चा और बच्चा दोनों हेल्दी हैं और उन्हें उनके घर भेज दिया गया है.
शरीर में जहर फैलाती है गोली
अस्पताल के बेबी केयर सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर मिखाइल जॉर्जिविच रेखविआश्वली ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि राइफल में इस्तेमाल होने वाली कुछ गोलिया सीसे से बनी होती हैं. ये गोलियां अगर लंबे वक्त तक शरीर में रहती हैं तो इससे पूरी बॉडी में जहर फैलता है, जो जान के लिए खतरा हो सकता है. वहीं गोली का छर्रा बच्चे के पेट की बिल्कुल सतह पर था. वह उसके आंतरिक अंगो पर नहीं पहुंची थी. ऐसे में डॉक्टरों ने बिना एक दिन की देर किए छर्रे को बच्चे के पेट से निकाला. फिलहाल अब बच्चा खतरे से पूरी तरह बाहर है.
ये भी पढ़ेंः Landslide Reasons: इंसानों की इन गलतियों के कारण होता है लैंडस्लाइड, आखिर कैसे टाला जा सकता है संकट?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.