लंदन: ब्रिटेन में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व चांसलर ऋषि सुनक एक बार फिर पीएम बनने की रेस में आगे निकल गए हैं. अगले प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी का नेता बनने की दौड़ में शामिल होने के लिए आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन प्राप्त करने की दहलीज तक पहुंच गए हैं. यह बात शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

93 का मिला समर्थन
बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनक को अब तक 93 कंजरवेटिव सांसदों का समर्थन मिल चुका है. पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन 44 सांसदों के समर्थन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.


इस बीच सुनक से जुड़े सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पूर्व स्वास्थ्य सचिव साजिद जावेद, सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदत और पूर्व स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक सहित कई वरिष्ठ सहयोगियों का समर्थन मिला है. जावेद ने कहा, "ऋषि सुनक को यह स्पष्ट रूप से पता है कि आने वाली चुनौतियों का मुकाबला कैसे करना है, वह हमारी पार्टी का नेतृत्व करने और देश को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं." समर्थक टोबियास एलवुड ने दावा किया कि वह सुनक का समर्थन करने वाले वह 100 वें सांसद थे.


दो दिन पहले लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा
सरकार के प्रमुख के रूप में लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद सुनक और जॉनसन ने आधिकारिक तौर पर ट्रस के उत्तराधिकारी के तौर पर मुकाबला करने की घोषणा की है. जिन्होंने केवल 45 दिनों के बाद ही गुरुवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया .


बोरिस जॉनसन भी रेस में
जॉनसन के समर्थक व्यापार मंत्री जेम्स डुड्रिज ने शुक्रवार रात बीबीसी से बात करते हुए कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री के पास गति और समर्थन था. पीएम पद की दौड़ में एक अन्य दावेदार हाउस ऑफ कॉमन्स के वर्तमान नेता पेनी मोडर्ंट भी हैं, जिनको अब तक 21 सांसदों का समर्थन हासिल है.


बीबीसी ने कहा कि दावेदारों के पास 24 अक्टूबर तक दोपहर दो बजे तक का समय है. यदि तीनों दावेदार आवश्यक समर्थन प्राप्त कर लेते हैं, तो कंजर्वेटिव सांसद उसी दिन एक बार मतदान करेंगे. इसके बाद दो विजयी दावेदारों के बीच मुकाबला होगा और 28 अक्टूबर को पार्टी के सांसदों द्वारा ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से अंतिम फैसला किया जाएगा.

ये भी पढ़िए- Optical Illusion: सबके बस की बात नहीं इस तस्वीर में दूल्हे की खोई अंगूठी को ढूंढ पाना, जितना वक्त चाहे ले लें, पर खोजो तो जानें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.