नई दिल्ली.  ये है रूस का पांचवीं पीढ़ी का सबसे घातक फाइटर जेट जिसे कहा जाता है एसयू-57. रूस ने अपनेआप को अब घातक मिसाइलों से लैस करना शुरू कर दिया है. उसका आसमानी योद्धा उतर गया है मैदान में जिसे सुखोई-57 फाइटर जेट के नाम से भी जाना जाता है. इस आसमानी लड़ाकू बाज की खासियत ये है कि यह तीन सौ किमी तक की दूरी पर हमला करने वाली किलर मिसाइलों को अपने पंखों में समेट कर चलता है. 


नाटो के खिलाफ कसी कमर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूस ने एक तीर से तीन शिकार कर लिए हैं. अपने हवाई योद्धा सुखोई 57 को किलर मिसाइलों से लैस करके मैदान में उतार दिया है और अमेरिका और नाटों देशों से टक्‍कर के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है. रूस ने इस हवाई हथियार के साथ जहां अजरबेजान के खिलाफ अर्मेनिया से अपनी दोस्ती का वादा निभाया है तो दूसरी तरफ दुनिया में अब रूस के हथियार और भी नामवर हो रहे हैं और साथ में हो रही है रूस के हथियारों वाले बाज़ार की मार्केटिंग भी.


300 किमी तक हवा में करेगा मार 


रूस का यह हवाई योद्धा 300 किमी तक हवा में दुश्मनों को खाक करेगा. सुखोई-57 विमान दरअसल अमेरिका के अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमानों को टक्‍कर देने के लिए निर्मित किये गए हैं.  ये विमान रूस का सबसे घातक और अत्‍याधुनिक जंगी जहाज़ है जिसके भीतर ऐसी मिसाइलें फिट हैं जो कि हवा में दुश्‍मन के जहाज़ों को तीन सौ किमी दूर से ही खत्‍म करने में कामयाब हैं.


होगा दुनिया के सबसे घातक विमानों में एक


सुखोई -57 दुनिया के सबसे घातक विमानों में शामिल होने वाला है और इसके लिए रूस के इस पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के पंखों के नीचे लंबी दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाली नई मिसाइलें फिट की जा रही हैं. रूस के इस घातक जंगी जहाज़ को लेने के लिए भारत तथा कई और देश नज़रें जमाये बैठे हैं. 


ये भी पढ़ें. China ने बांग्लादेश को औकात याद दिलाई, कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए मांग लिये पैसे


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234