कीवः रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. इस युद्ध में जहां रूस की सेना यूक्रेन पर कब्जा जमाना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेन लगातार रूसी सैनिकों का मुकाबला कर रही है. युद्द के दौरान दोनों देशों को जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. इस युद्द में रूसी सेना ने सैंकड़ों यूक्रेनी सैनिक को मार गिराए हैं तो वहीं काफी संख्या में यूक्रेनी नागरिक भी मारे गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा नहीं कि इस युद्ध में केवल यूक्रेन का ही नुकसान हुआ है. दोनों देशों के बीच इस जंग में रूस को भी भारी नुकसान हुआ है. इस युद्ध में रूस ने न सिर्फ अपने सैनिकों को खोया है बल्कि भारी मात्रा में उसके युद्धक हथियारों का भी नुकसान हुआ है.


रूस को हुआ है ये नुकसान


यूक्रेनी अखबार कीव इंडिपेंडेंट के हवाले से एक खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि रूस को कितना नुकसान हुआ है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रूस के कितने सैनिक मारे गए हैं और कितने युद्धक हथियारों का नुकसान हुआ है.


अखबार कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक इस युद्ध में रूस के करीब 19 हजार 900 सैनिक मारे गए हैं. वहीं युद्धक सामग्री की बात करें तो 160 लड़ाकू विमान, 144 हेलीकॉप्टर और 753 टैंकों का रूस को नुकसान हुआ है.


366 तोप हुए नाकाम


अखबार में यह भी बताया गया है कि यूक्रेनी सैनिकों ने 366 तोप, 1 हजार 968 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 4 मोबाइल एसआरबीएम सिस्टम, 122 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के अलावा 1437 सैनिक गाड़ियों का भी नुकसान हुआ है.


इस युद्ध में रूस के 76 फ्यूल टैंक, 134 ड्रोन, 64 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर और 25 स्पेशल इक्विपमेंट का नुकसान हुआ है. इसके अलावा अगर देखा जाए तो गुरुवार को यूक्रेन की ओर से रूसी युद्धपोत मोस्कवा पर मिसाइल से हमला कर डुबो दिया गया.


ये भी पढ़ें- जानें उस घातक मिसाइल की ताकत जिसने डुबो दिया रूस का विशाल युद्धपोत, ये रूस की सांकेतिक हार है


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.