दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों की ओर से दागी बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया और उसका मलबा दम्माम के नजदीक एक इलाके में गिरा, जिसमें कम से कम दो बच्चे घायल हो गए. सऊदी अरब ने रविवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 मकान हुए क्षतिग्रस्त
स्थानीय सरकारी मीडिया की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में तेल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको के मुख्यालय के समीप स्थित इलाके में मलबा गिरा हुआ दिखाया गया है. इलाके में कम से कम 14 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सेना प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल मल्की ने बताया कि हूती ने हमले में तीन बम से लदे ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. 
ये भी पढ़ेंः सीरिया ने गिराईं इजराइली मिसाइलें, दमिश्क था टारगेट!


ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल दागीं
हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता याहिया सारेई ने ट्वीट किया कि विद्रोहियों ने सऊदी अरब में सैन्य कार्रवाई की. विद्रोहियों ने रविवार को एक बयान जारी करके दावा किया कि उन्होंने दम्माम से करीब 55 किलोमीटर दूर रास तनूरा शहर में आरामको प्रतिष्ठानों पर विस्फोटक से भरे आठ ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. हूती विद्रोहियों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने जेद्दाह, जिजान और नाजरान शहर में भी आरामको के प्रतिष्ठानों पर पांच बैलिस्टिक मिसाइल और विस्फोटक लदे दो ड्रोन दागे. हालांकि उन्होंने इस हमले से जुड़े कोई सुबूत पेश नहीं किए.
ये भी पढ़ेंः Afghanistan: काबुल में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं पर तालिबानियों ने दागी गोलियां, रोका मार्च
नजदीक के दहरान में स्थित अमेरिका (America) के वाणिज्य दूतावास ने हमले के बारे में अमेरिकी नागरिकों को एक अलर्ट भेजा है. दूतावास ने कहा, 'आने वाले वक्त में और हमलों के प्रति सचेत रहें.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.