नई दिल्ली: इंडोनेशिया के बाली में ऐसी ही एक पूल पार्टी का वीडियो सामने आया है जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मॉडलों के साथ पूल पार्टी कर रहे थे. ये लोग विदेशी पर्यटक बताये गए हैं जिन पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने कहा कुछ तो शर्म करो !


इंस्टाग्राम पर पार्टी वीडियो पोस्ट किया गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये वीडियो डालने वाले एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर टाइरोन हरमिट हैं जो इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं. इन्होने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी का वीडियो पोस्ट किया था जिस पर सोशल मीडिया में विवाद छिड़ गया. इस विवाद के बाद हर्मिट को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट करना पड़ा है और उसने इसके लिए क्षमा भी मांगी है.


सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा


रोज़ाना दुनिया भर में कोरोना संक्रमण की खबरों के बीच कोरोना मौतों का अफ़सोस भी मनाया जा रहा है. ऐसे अफसोसनाक दौर में पश्चिमी देशों के पर्यटकों का पार्टी करते हुए वीडियो सामने आने से  सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. यूजर्स ने गुस्सा जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को ऐसी हरकत करते हुए शर्म आनी चाहिए.


ये पूल पार्टी कोई साधारण सी पूल पार्टी नहीं थी बल्कि इसमें डीजे, बारमेड, कॉकटेल का बाकायदा इंतज़ाम किया गया था. इस पूल पार्टी के वीडियो में रूस की सोशल मीडिया सेलिब्रेटी कसेनिआ अल्डोशेन्को भी मज़े करते नज़र आईं.


पार्टी में सेलेब्रिटीज़ हुई थीं शामिल


स्थानीय अखबारों में प्रकाशित खबरों के अनुसार यहां बाली में अमीर परिवारों के लड़के-लड़कियां गैर कानूनी ढंग से पार्टी कर रहे थे. रविवार को आयोजित इस पार्टी में एक ब्रिटिश इंस्टाग्राम स्टार के साथ  दो रूसी मॉडल भी नज़र आईं. वैसे ख़ास बात ये भी है कि  इंडोनेशिया में आधिकारिक तौर से लॉकडाउन का निर्देश नहीं दिया गया है लेकिन लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में रहें और बाहर आकर भीड़ इकट्ठी न करें.


इसे भी पढ़ें: अमरीकी अर्थव्यस्था सुधारने के लिए ट्रम्प ने बनाई टीम



इसे भी पढ़ें: आखिर कौन बार-बार देश को कोरोना की आग में झोंकने की कोशिश कर रहा है?