नई दिल्ली: Sheikh Hasina News: बांग्लादेश में राजनीतिक हालात बिगड़ चुके हैं. देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर जा चुकी हैं. अब उनके बेटे का बड़ा बयान सामने आया है. शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय का ने कहा कि उनकी मां (शेख हसीना) राजनीति में नहीं लौटेंगी. उन्होंने बांग्लादेश की भलाई के लिए प्रयास किए, फिर भी उनके के खिलाफ विद्रोह हुआ, इससे वे निराश हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सजीब वाजेद जॉय- पहले असफल राज्य था बांग्लादेश
शेख हसीना के बेटे जॉय ने कहा, 'उन्होंने (शेख हसीना) बांग्लादेश को बदल दिया. जब उन्होंने सत्ता संभाली, तब ये एक असफल राज्य माना जाता था, एक गरीब देश था. लेकिन अब इसे एशिया के उभरते हुए देशों में गिना जाने लगा था.'


देश नहीं छोड़ना चाहती थीं शेख हसीना
शेख हसीना के बेटे के ने आगे कहा- वह (शेख हसीना) यहीं रहना चाहती थीं. देश नहीं छोड़ना चाहती थीं, लेकिन हमने उन्हें समझाया कि यहां वे सुरक्षित नहीं हैं. हम उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. यही कारण है कि हमने उन्हें देश छोड़ने के लिए मनाया. बांग्लादेश में आज जैसी स्थिति है, वे उससे निराश हैं. उनका सपना था कि बांग्लादेश एक विकसित देश बने. इसके लिए उन्होंने वीते 15 साल में काफी मेहनत की थी. देश को उग्रवादियों और आतंकियों से सुरक्षित रखा. फिर भी मुखर अल्पसंख्यक, विपक्षी और उग्रवादियों ने सत्ता कब्जा ली. 


सजीब वाजेद जॉय- लोगों को वैसी लीडरशिप मिलेगी, जिसके वे हकदार हैं
सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि यह अब परिवार की ज़िम्मेदारी नहीं. हमने ये करके दिखाया है कि हम बांग्लादेश का कितना विकास कर सकते हैं. लेकिन अगर बांग्लादेश के लोग ही खड़े होने के इच्छुक नहीं हैं, हिंसक अल्पसंख्यक सत्ता कब्ज़ाने के लिए तैयार हैं, तो लोगों को वैसी ही लीडरशिप मिलेगी जिसके वे हकदार हैं. गौरतलब है कि बांग्लादेश के आर्मी चीफ का बयान है कि यहां पर जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Bangladesh: कौन है नाहिद इस्लाम, जिसकी 'रणनीति' के आगे शेख हसीना की 'राजनीति' हुई फेल?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.