अब Switzerland में भी बुर्का बैन! उल्लंघन करने पर चुकाना होगा इतने हजार का जुर्माना
Ban on Burqa: स्विट्जरलैंड की संसद में निचले सदन ने बुर्का और नकाब पहनने पर बैन लगा दिया है. यह बिल उच्च सदन में पहले ही पारित कर दिया गया था.
नई दिल्ली: Ban on Burqa: स्विट्जरलैंड में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लग गया है. स्विस संसद के निचले सदन ने बुधवार को इस बुर्का बैन करने का प्रस्ताव पारित कर दिया. अब स्विट्जरलैंड में सार्वजनिक स्थानों पर मुंह, नाक और आंख ढकने वाले नकाब या बुर्के नहीं पहने जा सकते. यदि फिर भी कोई इसे पहनता है तो उसे गैर-कानूनी गतिविधि माना जाएगा. साथ ही बुर्का या नकाब पहनने वाले पर एक हजार स्विस फ्रैंक यानी 92 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा.
151 सांसदों ने बैन के पक्ष में वोट किया
स्विट्जरलैंड की संसद में 151 सांसदों ने बुर्का और नकाब बैन करने के पक्ष में अपना मत दिया. जबकि इसके विरोध में 29 सांसदों ने वोट किया. बता दें कि यह वोटिंग नीचले सदन में हुई है, उच्च सदन में पहले ही यह बिल पारित हो गया था.
इन देशों में भी है बुर्का बैन
स्विट्जरलैंड से पहले यूरोप के नीदरलैंड्स, फ्रांस, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम जैसे देश बुर्के और नकाब पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. इसके अलावा श्रीलंका और चीन ने देश में बुर्का बैन कर रखा है.
किसकी कितनी आबादी
गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड की कुल जनसंख्या करीब 89 लाख है. इनमें से 62.6% ईसाई और 5.4% आबादी मुस्लिम है. जबकि स्विट्जरलैंड में लगभग 30% लोग किसी धर्म को नहीं मानते.
ये भी पढ़ें- 'नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप', क्या सच में ट्रंप के बेटे ने किया ये ट्वीट?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.