मर्डर किट खरीदूंगी, ब्वॉयफ्रेंड को मारुंगी, गाड़ी से कब्रिस्तान जाऊंगी, लड़की ने बनाई थी पूरी डू लिस्ट
दो साल पहले 18 साल की उम्र में सोफी जॉर्ज ने एडम योसेस के मर्डर की पूरी लंबी डू लिस्ट बनाई थी. प्रेमी को बुलाकर टार्चर करना से लेकर उसे दफनाने और साइट की सफाई की पूरी प्लानिंग की थी.
लंदन: एक किशोरी लड़की ने अपने प्रेमी की हत्या की ऐसी डरावनी योजना तैयार की थी कि जिसे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. दो साल पहले 18 साल की उम्र में सोफी जॉर्ज ने एडम योसेस के मर्डर की पूरी लंबी सी डू लिस्ट बनाई थी. प्रेमी को बुलाकर टार्चर करना से लेकर उसे दफनाने और साइट की सफाई की पूरी प्लानिंग की थी. पर किसी तरह ऐडम बच गया. सोफी जॉर्ज, जो अब 20 साल की है, ने हत्या के प्रयास और आक्रामक हथियार रखने की बात स्वीकार की और उसे साढ़े 13 साल की जेल हुई.
पांच हिस्से में है चेकलिस्ट
हस्तलिखित चेकलिस्ट को लाइन वाले कागज पर लिखा गया था और इसे पांच खंडों में विभाजित किया गया था. इसकी शुरुआत ब्राइटन, ईस्ट ससेक्स में अपने चुने हुए स्थान पर जाने से पहले अपने फोन को चार्ज करने और घास पर अपने जूते पोंछने से हुई है. सोफी ने चेकलिस्ट के जरिए खुद को "चाकू और डक्ट टेप" पैक करने के लिए याद दिलाना था. अपने फोन पर व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करने जैसी चीजों के लिए यह लिस्ट बनाई थी.
और क्या है इस चेकलिस्ट में
फोन चार्ज करना, चाकू और टेप रखना, फोन ऑफ, व्हाट्सऐप और टेक्स्ट मैसेंजर डिलीट, प्रेमी को साइट पर पहुंचाना, टार्चर करना, मारना, बैग में डालना, गाड़ी से कब्रिस्तान जाना, हाथ साफ करना, फर्श साफ करना, जूते और कवर बदलना, कार साफ करना, पहचान बदलने और नया जीवन शुरू करने की बात
कैसे बचा ऐडम
बताया गया है कि हत्या की कोशिश वाले दिन सोफी और योसेस साथ एक वैन से निकले लेकिन सोफी अजीब बर्ताव करने लगी. उसने गाड़ी को तय मर्डर साइट पर पहुंचाने के लिए योसेस के हाथ से स्टेरिंग छीनने की कोशिश की. फिर सोफी ने प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन वह किसी तरह खुद को बचाकर वैन से भाग निकला, सड़क के सामने फ्लैट में रहने वाली एक महिला ने जॉर्ज को हमला करते हुए देखा और पुलिस को फोन किया. जब अधिकारी पहुंचे, योसेस के चेहरे पर चोटें थीं. वहीं सोफी के बैग में पूरी मर्डर किट पड़ी थी. इसके आधार पर पुलिस ने सोफी के खिलाफ जांच की है.
ये भी पढ़िए- यूपी का वो आरोपी डॉक्टर जो करवाता था धर्म परिवर्तन, युवक को बनाया मुस्लिम, ऐसे खुली पोल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.