मुसलमानों के लिए कोरोना वैक्सीन हराम है, कहा इमाम ने
जहां जिंदगी बचाने की कोशिश हो रही हो वहां भी कट्टरपंथी लोग विरोध करके अपना असामाजिक किरदार निभाने से नहीं चूक रहे हैं..
नई दिल्ली. कट्टरपन्थ का ये बदसूरत चेहरा इंग्लैन्ड में देखा गया है. वहां बनी कोरोना वैक्सीन का कट्टरपन्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. ये कोरोना वैक्सीन ऑक्सफर्ड में तैयार हुई है जिसे ले कर यहां विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. यहां इमाम बता रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन हराम है.
मुसलमान न लगवाएं टीका
ऑक्सफर्ड कोरोना वायरस वैक्सीन इंग्लैण्ड में ही विवादों में घिर गई है. इस विवाद का जन्म इस वैक्सीन की तकनीक की वजह से हुआ है. इस पर प्रतिक्रिया सारी दुनिया से आई है और हैरानी की बात है दुनिया भर में इस वैक्सीन का कटटरपंथी-विरोध देखा जा रहा है. दुनियाभर के मुस्लिम नेताओं ने वैक्सीन का विरोध करते हुए इसके बहिष्कार की अपील कर दी है.
''ये वैक्सीन हराम है''
विश्व के कई देशों से आई मुस्लिम धर्मगुरुओं की प्रतिक्रियायें कोरोना वैक्सीन के खिलाफ खड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक इमाम ने इसको सीधे-सीधे हराम करार दिया है और कहा है कि मुसलमानों को इस टीके को लगवाने से बचना चाहिए. ये सभी मुस्लिम धर्मगुरु ऑक्सफर्ड की इस कोरोना वैक्सीन के निर्माण की तकनीक को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
''मुसलमान इस फासीवाद का विरोध करें''
ऑस्ट्रेलिया के इस विवादित इमाम का नाम है सूफियान खलीफा. इमाम सूफियान खलीफा ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में इस्लाम के मानने वालों से उन्होंने अपील की है कि वे इस तरह के अत्याचार और फासीवाद का विरोध करें. जान बचाने की नीयत से सरकार द्वारा सबको कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को कट्टरपंथियों ने अत्याचार और फासीवाद करार दिया है. अपने वीडियो में इमाम ने वैक्सीन के समर्थकों के खिलाफ जम कर आग उगली है.
ये भी पढ़ें. नार्वे में भी सामने आया कटटरपंथियों का हिंसक चेहरा