वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा कि अगर चीन उसकी संप्रभुता को खतरे में डालता है तो अमेरिका अपनी रक्षा के लिए कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को स्पष्ट कर चुका हूं कि हम प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं. दरअसल हाल में चीन के जासूसी गुब्बारे को लेकर दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई है. अमेरिकी ने इस गुब्बारे को मार गिराया है जिस पर चीन परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपब्लिकन पार्टी से भी किया आह्वान
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार रात अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में रिपब्लिकन पार्टी से आह्वान किया कि वह अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण तथा देश को एकजुट करने के ‘काम को पूरा’ करने के लिए उनके साथ दें और देश में राजनीतिक विभाजनों को कम करने की कोशिश करे. वार्षिक संबोधन के दौरान इस बार नजारा पिछले दो साल से अलग रहा, क्योंकि मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा में रिलब्लिकन ने बहुमत हासिल कर लिया है.


संबोधन के समय बाइडन के पीछे प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष एवं रिपब्लिकन केविन मैक्कार्थी बैठे नजर आए. वहीं दर्शक दीर्घा में भी अधिक संख्या में रिपब्लिकन सांसद दिखे. बाइडन ने अपने संबोधन में देश को यह आश्वासन दिलाने की कोशिश की कि उनके नेतृत्व का असर देश और विदेश दोनों में दिखा है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए खुद को एक उचित उम्मीदवार दिखाने का प्रयास भी किया.


बाइडन ने कहा कि कि कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हमले के दो साल बाद अमेरिका का लोकतंत्र ‘अडिग और अखंड’ है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप से उभरने के बाद उनके कार्यकाल के दौरान ‘रिकॉर्ड रोजगार सृजनष्ष् को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अमेरिका की कहानी प्रगति और लचीलेपन की कहानी है.’


'अमेरिका का आधार मजबूत करना है'
बाइडन ने अपने पहले दो वर्षों के कार्यालय में द्विदलीय प्रगति के क्षेत्रों पर जोर दिया, जिसमें राज्यों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और उच्च तकनीक निर्माण शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई वजह नहीं जिस कारण हम इस नयी कांग्रेस में एक साथ काम नहीं कर सकते.’ बाइडन ने कहा, ‘लोगों ने हमें एक स्पष्ट संदेश दिया है. केवल लड़ने के लिए लड़ना, केवल सत्ता के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल करना, संघर्ष के लिए संघर्ष करना, हमें कहीं लेकर नहीं जाता.’ उन्होंने कहा, ‘देश के लिए मेरा नजरिया हमेशा यह रहा है कि राष्ट्र की आत्मा को पुनर्स्थापित करना, अमेरिका का आधार मजबूत करना...देश को एकजुट करना.’


इसे भी पढ़ें- अदालत ने ईडी से क्यों पूछे सवाल? जानें क्या है सत्येंद्र जैन से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़