`Rage`: तानाशाह किम जोंग का राजफाश किया ट्रम्प ने
नार्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग चीन के पाले में है और घातक परमाणु हथियार बना कर दुनिया को डराता रहता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खोले इस तानाशाह के कई राज़..
नई दिल्ली. किम जोंग पर हाल ही में अपनी बहन को मार देने का आरोप लगा है. संदेह किया जा रहा है कि उसने अपनी बहन की सत्ता-प्रियता से डर कर बजाये उसके हाथ से सारे प्रशासनिक अधिकार छीन लेने के, सीधे ही यमपुरी पहुंचा दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के इस तानाशाह के कई राज़ फाश किये हैं.
ट्रम्प पर लिखी गई है किताब
हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप चुनावों से हट कर उन पर लिखी गई एक नई प्रकाशित पुस्तक को लेकर भी चर्चा में हैं. दरअसल उनको चर्चा में लाने का श्रेय इस पुस्तक को लेकर हो रही चर्चा को जाता है. इस पुस्तक में दावा किया गया है कि किम जोंग उन ने उनको अपने चाचा की हत्या के बारे में बताया था.
ट्रम्प पर प्रकाशित पुस्तक है 'रेज'
अमेरिका के सर्वोच्च खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने लिखी है यह पुस्तक. डोनाल्ड ट्रम्प पर लिखी गई इस पुस्तक में प्रकाशित डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं. फिलहाल यह पुस्तक ‘रेज’ बाजार में उपलब्ध नहीं है जो कि 15 सितंबर से दुकानों पर उपलब्ध हो जाएगी. बॉब वुडवर्ड ने ‘रेज’ के कुछ अंशों को, जिनमें ट्रंप के साथ उनका साक्षात्कार के कुछ हिस्से हैं, हाल ही में जारी किया है.
ट्रम्प ने बताया किम जोंग के बारे में
वाशिंगटन पोस्ट के सम्पादक बॉब वुडवर्ड अपनी पुस्तक में लिखते हैं कि दिसंबर 1019 से जुलाई 2020 के दौरान उनको दिए साक्षात्कारों के दौरान ट्रंप ने उन्हें बताया कि वह जब 2018 में सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता से पहली बार मिले थे, तब किम ने ‘मुझे सब कुछ बताया’ था.
'सब कुछ' में हैं सारे राज़
वुडवर्ड ने लिखा है कि ट्रम्प ने बताया कि किम से उनकी मुलाक़ात के दौरान हुई बातचीत में किम ने उनको यह भी बताया कि किस तरह उसने अपने रिश्तेदार का कत्ल किया था. ट्रंप ने वुडवर्ड को बताया था कि किम जोंग अपने परमाणु हथियारों से अपने घर की तरह प्यार करता है और इनको लेकर वह कोई समझौता नहीं कर सकता है. सबसे ख़ास राज़ ट्रम्प ने बताया कि किम ने उत्तर कोरिया में परमाणु बमों का भंडार तैयार कर रखा है जिनके निशाने पर अमेरिका और जापान हैं.
ये भी पढ़ें. भारत से शत्रुता ने दुनिया में अकेला कर दिया चीन को