Trump ने कहा कोरोना की दवा है REGN-COV2, अमेरिका के लोगों को देंगे मुफ्त
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिजेनेरोन की दवा को बताया कोरोना का इलाज और कहा कि अमेरिका के लोगों के लिए होगी ये दवा मुफ्त
नई दिल्ली. हाल ही में चार दिन अस्पताल में बिता कर वापस आये हैं डोनाल्ड ट्रम्प. बताने की जरूरत नहीं कि उनको कोरोना हुआ था और इस दौरान उनके इलाज हेतु उन्हें जो दवा कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए दी गई थी उसका नाम है REGN-COV2. इस दवा ने वाकई चमत्कार दिखाया और चार दिन में ट्रम्प घर आ गए.
REGN-COV2 पर चल रहा है शोध
ट्रम्प को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने वाली दवा REGN-COV2 अभी तक कोरोना की मेडिसिन के रूप में लांच नहीं हुई है. अभी इस दवा पर स्टडी ही चल रही है. पर इस दवा से डोनाल्ड ट्रम्प बुरी तरह चमत्कृत हैं. चूंकि इस दवा ने उनके कोरोना संक्रमण को ठीक कर दिया इसलिए उन्होंने ठीक होते ही घोषणा कर दी कि उनको इलाज के दौरान दी गई दवा रेजेनेरोन ही कोरोना वायरस का इलाज है.
हैरान किया ट्रम्प ने
पहले तो डोनाल्ड ट्रम्प ने मास्क न पहन कर हैरान किया उसके बाद जब खबर आई कि ट्रम्प को हो गया है कोरोना तो दुनिया फिर हैरान हो गई है. लेकिन 74 साल के डोनाल्ड ट्रम्प चार दिन अस्पताल में बिता कर ठीक हो कर घर आ गए तो फिर से लोग चौंक गए. अब जब वे वापस आ गए हैं तो उनको सांस लेने में कुछ तकलीफ है लेकिन वे कह रहे हैं कि रिजेनेरोन ने बहुत अच्छा असर दिखाया है और अब वे इसे अमेरिका के लोगों के लिए मुफ्त करने वाले हैं.
वीडियो में जिक्र किया
हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए अपना एक वीडियो बना कर शेयर किया था. इस वीडियो को उन्होंने जब ट्वीट किया था तो लिखा था कि दूसरी दवाओं के साथ रेजेनेरोन REGN-COV2 दवा भी उनको दी गई है. ट्रम्प ने बताया कि REGN-COV2 सबसे अहम दवा थी जिसके कारण उनको काफी अच्छा महसूस हुआ. इस दवा के लिए ट्रम्प ने कहा कि मुझे लगता है ये दवा कोरोना का इलाज है.