नई दिल्ली: Somalia President Son: कोर्ट ने सोमालिया के राष्ट्रपति के बेटे को कोर्ट ने सजा सुनाई है. उसे ढाई साल के लिए जेल की सजा भी सुनाई है. यह फैसला तुर्की के कोर्ट ने किया है. राष्ट्रपति के बेटे पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है पूरा मामला
बीते साल 30 नवंबर को सोमालिया के राष्ट्रपति के बेटे ने इस्तांबुल के एक नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार से एक मोटरसाइकिल सवार कूरियर बॉय की टक्कर मार दी थी. 6 दिन इलाज चलने के बाद उस युवक की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ वारंट जारी हुआ, लेकिन वह पहले ही तुर्की छोड़कर भाग गया. हालांकि, वह गवाही देने के लिए इस्तांबुल लौटा था.


फैसले से खुश नहीं कूरियर एसोसिएशन
कोर्ट ने आरोपी पर 27,300 तुर्की लीरा का जुर्माना भी लगा है. यह रकम 910 अमेरिकी डॉलर के बराबर है. तुर्की में कूरियर राइट्स एसोसिएशन ने कोइट के फैसले की आलोचना करते हुए कहा ली 27,300 मृतक के जीवन के बराबर नहीं हैं. मामले में 75 फीसदी गलती आरोपी की थी, ये कैसा न्याय है.


क्या बोले सोमालिया के राष्ट्रपति
इस मामले के कारण सोमालिया और तुर्की के बीच संबंध खराब हो सकते हैं. सोमालिया के राष्ट्रपति ने बताया है कि उनका 40 वर्षीय बेटा एक डॉक्टर है. वह तुर्की से भाग नहीं है. हमने उसे सरेंडर करने की सलाह दी थी. उन्होंने आगे कहा कि तुर्की भाईचारा वाला देश है. सोमालिया के राष्ट्रपति के तौर पर मैं किसी देश की न्यायिक प्रणाली का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दूंगा.


ये भी पढ़ें- क्या है जैश अल-अदल, जिसको ईरान ने निशाना बनाया; कूलभूषण से भी है कनेक्शन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.