नई दिल्ली.  तुर्की में इस्लामीकरण की हवा तेजी से चलने लगी है और देखते ही देखते एक और चर्च को तोड़ कर मस्जिद में बदल दिया गया है. तुर्की को इस्लामी देश बनाने में लगे हैं इस देश के राष्ट्रपति एर्डोगन जो इस कट्टरता की मुहिम के सरकारी संरक्षक हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


तोड़ा गया एक और चर्च 


कुछ समय पहले भी तुर्की से यही खबर आई थी जिसका दुनिया भर में विरोध हुआ था. अब फिर तुर्की में कट्टरता का उदाहरण प्रकाश में आया है. यहां फिर एक और चर्च को टुकड़े-टुकड़े करके उसको मस्जिद में बदला गया है. यह चर्च प्रथम बार चौथी शताब्दी में बनाया गया था लेकिन बाद में  ग्यारहवीं सदी में इसके प्रांगण में इस चर्च की अन्य कई इमारतों का निर्माण किया गया था.  


ऑर्थोडॉक्स चर्च कोरा थी ये 


तुर्की में टुकड़े टुकड़े कर दी गई यह चर्च कोई मामूली चर्च नहीं थी बल्कि एक ऐतिहासिक चर्च थी जो कि सदियों पुरानी थी. ऑर्थोडॉक्स चर्च कोरा के नाम से इस चर्च को जाना जाता था जिसको इस्लामीकरण के कट्टर समथक तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैयप एर्दोगन द्वारा मस्जिद में बदलने का हुक्म जारी किया गया. अभी इस मस्जिद में मौजूद  ईसाई कलाकृतियों का क्या किया जाएगा, तय नहीं हुआ है. 


पहले हागिया सोफिया को बनाया था मस्जिद 


इसके पहले तुर्की में जिस चर्च को तोड़ कर मस्जिद में बदला गया था उसे हागिया सोफिया चर्च के नाम से जाना जाता था. इस चर्च को मस्जिद बना देने को लेकर दुनिया भर में तुर्की को विरोध झेलना पड़ा है. फिलहाल पुरानी ऑर्थोडॉक्स चर्च से बनी नई मस्जिद में नमाज़ कब पढ़ी जानी है, ये अभी तय किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें. क्या सचमुच हो रहा है जिनपिंग का चीन में विरोध?