नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे होने को हैं. मास्को लगातार कीव पर हमले कर रहा है और रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन के करीब 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर चुका है. रूस जमीन से लेकर हवाई हमले कर रहा है और पश्चिमी देशों के लगातार सहयोग के बाद भी यूक्रेन को झटके पर झटके दे रहा है. इस बीच जर्मनी के रामस्टीन एयरफोर्स ठिकाने पर गुरुवार को बैठक होने वाली है. इसे लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति को काफी उम्मीदें हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह जर्मनी में इस सप्ताह होने वाली बैठक में अपने सहयोगियों से अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध करेंगे. 


कई साझेदार देश हिस्सा लेंगे


यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि जर्मनी के रामस्टीन एयर फोर्स ठिकाने पर बृहस्पतिवार को होने वाली रामस्टीन समूह की बैठक में दर्जनों साझेदार देश हिस्सा लेंगे, 'जिनमें वे देश भी शामिल होंगे, जो न केवल मिसाइलों से बचाव के लिए, बल्कि निर्देशित बमों और रूसी विमानन के खिलाफ भी हमारी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.'


अमेरिकी रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल


यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने रात्रिकालीन संबोधन में कहा, 'हम उनके साथ इस पर चर्चा करेंगे और उन्हें मनाने का प्रयास जारी रखेंगे. हमारा लक्ष्य अब भी हमारी वायु रक्षा को मजबूत करना है.' अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन इस बैठक में हिस्सा लेंगे. 


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अक्टूबर में रामस्टीन में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले थे, लेकिन अमेरिका में आए तूफान मिल्टन के कारण वह शामिल नहीं हो सके थे. वोलोदिमीर जेलेंस्की यह मांग ऐसे समय में करेंगे, जब अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे और लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध को शीघ्र समाप्त करने का संकल्प लेंगे.


यह भी पढ़िएः कितनी खतरनाक है पुतिन को भड़काने वाली ATACMS मिसाइल, जो यूक्रेन ने रूस में दागीं?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.