नई दिल्ली: अमेरिका की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी 'युनाइटेड हेल्थकेयर' के CEO ब्रायन थॉम्पसन की बुधवार 4 दिसंबर 2024 को हत्या कर दी गई. यह घटना तब हुई जह थॉम्पसन न्यूयॉर्क के मिडटाउन होटल की तरफ जा रहे थी. यहां उन्हें एक इवेंट में भाषण देना था. इस दौरान घात लगाए एक संदिग्ध ने पीछे से आते हुए 50 वर्षीय थॉम्पसन पर गोली चला दी. शूटर की तलाश अभी भी जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैफे में किया इंतजार 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटर का नया वीडीयो सामने आया है, जिसमें वह घटना को अंजाम देने से पहले वह एक कैफे में बैठा और घटनास्थल से इलेक्ट्रिक बाइक पर सवार होकर सेंट्रल पार्क की तरफ भाग गया. पुलिस अभी भी हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है. वीडीयो के मुताबिक हत्यारे ने काले चेहरे का मास्क, हुड वाली जैकेट और स्नीकर्स पहने थे. 


फेक ID का किया इस्तेमाल 
एक जांच अधिकारी के मुताबिक ब्रायन थॉम्पसन को मारने वाले हत्यारे ने वेस्ट साइड हॉस्टल में चेक इन करने के दौरान एक फर्ज न्यू जर्सी ड्राइवर लाइसेंस का उपयोग किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदूकधारी ने इस ID का इस्तेमाल 30 नवंबर को हॉस्टल में चेक इन करने के लिए किया था. हत्यारे ने CEO की पीठ और पैर में गोली मारी थी. थॉम्पसन के अशक्त होते ही वह घटनास्थल से भाग गया. 


पुलिस के हाथ लगी ये चीज 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल से एक फोन और पानी का बोतल बरामद किया है. माना जा रहा है कि हत्यारे ने इसे फेंक दिया था. जांचकर्ता DNA, संचार रिकॉर्ड और फिगंरप्रिंट के लिए मोबाइल फोन का विश्लेषण कर रहे हैं. इससे हत्यारे की पहचान का कुछ पता लगाया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में लगा मार्शल लॉ, क्या उत्तर कोरिया के चक्कर में राष्ट्रपति यून सुक येओल ने लिया ये बड़ा फैसला? जानें- पूरा मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.